11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस : हरियाली कायम रखने की जिम्मेवारी हमारी, लोगों से की गयी अपील

प्रखंडों में पौधरोपण के कार्यक्रम पर्यावरण का कैसे हो संरक्षण, ग्रामीणों से सीखने की है जरूरत : अर्जुन मुंडा सिकिदिरी : अनगड़ा के बेंती में प्रसिद्ध पैना पहाड़ मेला में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों का किया जा रहा विलय गलत परिपाटी है. इससे ग्रामीण बच्चों को काफीपरेशानी हो […]

प्रखंडों में पौधरोपण के कार्यक्रम

पर्यावरण का कैसे हो संरक्षण, ग्रामीणों से सीखने की है जरूरत : अर्जुन मुंडा

सिकिदिरी : अनगड़ा के बेंती में प्रसिद्ध पैना पहाड़ मेला में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों का किया जा रहा विलय गलत परिपाटी है. इससे ग्रामीण बच्चों को काफीपरेशानी हो रही है. गांव की विकास योजना गांव के लोगों के साथ मिल कर बनाने की जरूरत है. गांव उजाड़ने से पहले बसाने की नीति बनाने की जरूरत है.

जंगल का मालिकाना हक जंगल के आसपास रहनेवालों लोगों को मिलना चाहिए. पर्यावरण को कैसे संरक्षित रखना है, यह गांव के लोगों से सीखने की जरूरत है. मुंडा ने बेंती के ग्रामीणों द्वारा दो दशक से चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण व गांव को नशामुक्त करने के अभियान की सराहना की. इस वर्ष मेला का थीम नशामुक्त मेला था. कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंती वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सत्यदेव मुंडा ने की. संचालन अजय करमाली ने किया.

इस अवसर पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, रेंजर आरके सिंह, पूर्व मुखिया सुषमा देवी, मुखिया मानेश्वर मुंडा, केंद्रीय सरना समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष जमल मुंडा, उमेश बड़ाइक ने भी विचार रखे. मौके पर कमल क्लब के अध्यक्ष तनीजर मुंडा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो, अजय महतो, पंसस बबिता देवी, ग्राम प्रधान कमलाकांत मुंडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो, रामशाय मुंडा, सिकंदर अंसारी, पवन महतो, जयप्रकाश महतो, नरेश साहू, राजू प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित थे.

सामूहिक प्रयास से ही होगा पर्यावरण का संरक्षण : बाबूलाल मरांडी

पिस्कानगड़ी : पेड़-पौधे सुरक्षित हैं, तो जन सुरक्षित हैं. जब तक पेड़-पौधे रहेंगे, मानव सभ्यता रहेगी. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. वे विश्व पर्यावरण दिवस पर कोलांबी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रकृति की हर छटा समायी हुई है. यहां की हरियाली को कायम रखना हमारी जिम्मेवारी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना होगा. तभी हमारी आनेवाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी. मरांडी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण बच सकता है.

आज सरकार साजिश के तहत पेड़-पौधों व नदियों को समाप्त करने का काम कर रही है. सरकार ने झारखंड के विकास के लिए भी अब तक कुछ नहीं किया. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लाल धर्मराजनाथ शाहदेव उर्फ पिंकु लाल ने कहा कि आज एक ओर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां खुल रही हैं, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है.

वहीं लोग पौधरोपण की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह भविष्य के लिए बड़ा खतरा है. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पौधरोपण किया. उपस्थित लोगों से भी पौधा लगाने की अपील की. इस अवसर बीरेंद्र भगत, आदित्य मोनू, कुणाल शाहदेव, विमल कच्छप, बंधु पहान, तसलीम अंसारी, इमरान, अनीता सिंह, किशोर, सुखनाथ, मनीष सिंहदेव, रितेश, संजय साहू सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.

पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प

अनगड़ा : एसएसबी 26वीं वाहिनी ने अनगड़ा कैंप परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया. शुरुआत कमांडेंट सुजीत कुमार ने की. कार्यक्रम में एसएसबी के अन्य अधिकारियों व जवानों ने भी पौधरोपण किया व संरक्षित रखने की शपथ ली. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी डॉ राजेश कुमार, उप कमांडेंट संजय टोप्पो, इंस्पेक्टर नरेश चंद्र, राकेश कुमार, यशपाल सिंह, आरपी सिंह उपस्थित थे.

अनगड़ा. राजाडेरा पंचायत के सुपा गांव में पौधरोपण अभियान चलाया गया. फलदार, छायादार व इमारती पौधे लगाये गये. डहर सोसाइटी फाउंडेशन अनगड़ा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.

नागेश्वर महतो ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के लगातार दोहन से पृथ्वी पर संकट मंडराना शुरू हो गया है. यदि अब भी हम नहीं चेते, तो भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सचिव पुष्पा देवी ने पौधरोपण करने व प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया. मौके पर पवन चौधरी, पुनीलाल महतो, संजीत महतो, जलेश महतो, सुकरा उरांव, मुनेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील

बेड़ो. विधायक गंगोत्री कुजूर ने मंगलवार को दिघिया तालाब का शिलान्यास किया. इसका निर्माण बंजर भूमि/राइस फेलो विकास योजना अंतर्गत किया जायेगा. इसके बाद विधायक ने तालाब के किनारे पौधरोपण किया.

कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है. उन्होंने लोगों से एक-एक पौधा लगाने व उसे सिंचित करने की अपील की. मौके पर पंसस रूथ खेस व शांति देवी, भोगेन सोरेन, अभय खन्ना, हरि महतो, नकुल राम महथा, तेजू दास, अनिल उरांव, शंकर पहान मौजूद थे.

पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना बेमानी

नामकुम. कुटियातु में बनो और बनाओ मंच के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से 41 फलदार पौधे लगाये. मंच के सदस्य अखिलेश यादव व लालकाली शरण नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रकृति देवी-देवता के समान है. उसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती. हर व्यक्ति पांच पेड़ लगाये व उसका संरक्षण करे. मौके पर रामाधार सिंह, नीरज कुमार, किशुन महतो, रामवतार साहू, सविता झा, रीना देवी, राधा देवी, किरण देवी, रघुनाथ साहू, विमल संडवार मौजूद थे.

पौधरोपण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, गांव प्रदूषण मुक्त करने की शपथ

इटकी. इटकी बुद्धिजीवी मंच ने थाना परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. मौके पर मंच के संस्थापक बीके सिन्हा ,थाना प्रभारी राम अवतार सहित अन्य मौजूद थे. इधर भाजपा इटकी मंडल की ओर से दरहाटाड़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पॉलीथिन बैग का विकल्प चुनने सहित पॉलीथिन उत्पाद के बहिष्कार का संकल्प लिया गया. अभियान में मंडल अध्यक्ष कृष्णा राम तिवारी, सतीश पांडेय, गौतम मुंडा, दिनेश महतो, परमेश्वर महतो, पंचम, शैलेंद्र, जयराम, संजय, बुधु, अशोक, अंकित सहित अन्य शामिल थे.

वहीं आदर्श नगर में पॉलीथिन बैग सहित अन्य कचरों को एकत्रित कर आग के हवाले किया गया. पर्यावरण संतुलन के लिए पॉलीथिन उत्पाद का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया. अभियान में देवकुमारी देवी सहित अन्य शामिल थे.

मेसरा. वार्ड पांच की पार्षद गायत्री देवी के नेतृत्व में बूटी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर फलदार व छायादार वृक्ष के पौधे लगाये गये. पौधरोपण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह, सेविका, सहायिका को भी पौधा उपलब्ध कराया गया.

मौके पर जलाशयों को बचाने व गांव को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. इधर, सामाजिक सहयोग समिति के तत्वावधान में जुमार नदी के किनारे पौधरोपण किया गया. वहीं अनुदीप फाउंडेशन ने संस्थान में पर्यावरण दिवस मनाया. मौके पर संस्थान के प्रभारी, केदल मुखिया सुभद्रा देवी, मेसरा मुखिया गंगा करमाली सहित अन्य ने विचार रखे.

बुढ़मू. साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा में पौधरोपण किया गया. इस दौरान लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. मौके पर निदेशक आसिम अख्तर, प्रधानाध्यापिका वीणा देवी, नसीम अहमद, एजाज अहमद, कौशरी नाज, इरशाद अहमद, रेयाज अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें