10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”समपार जागरुकता सप्ताह’ के दौरान नुक्कड़ नाटक

आसनसोल : ‘समपार पर संरक्षा’ के उद्देश्य से आसनसोल रेल मंडल बीते एक जून से आठ जून तक ‘समपार जागरुकता सप्ताह मना रहा है. इस दौरान मंडल के वि‍भिन्न समपारों पर वि‍वि‍ध प्रकार के संरक्षा अभि‍यान चलाये जा रहे हैं. रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स परि‍षद के सदस्यों को वि‍भिन्न समपारों पर इन अभि‍यानों को […]

आसनसोल : ‘समपार पर संरक्षा’ के उद्देश्य से आसनसोल रेल मंडल बीते एक जून से आठ जून तक ‘समपार जागरुकता सप्ताह मना रहा है. इस दौरान मंडल के वि‍भिन्न समपारों पर वि‍वि‍ध प्रकार के संरक्षा अभि‍यान चलाये जा रहे हैं. रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स परि‍षद के सदस्यों को वि‍भिन्न समपारों पर इन अभि‍यानों को संचालि‍त करने के लि‍ए तैनात कि‍या जायेगा.
ये स्वयंसेवक नुक्कड़ नाटक आदि पेश करने के साथ ही लोगों को समपारों को असावधनीपूर्वक पार करने की गलति‍यों के प्रति‍ जागरुक करने के लि‍ए समपार पर घटि‍त होनेवाली दुर्घटनाओं के दृश्यों को प्रस्‍तुत करेंगे और सुरक्षि‍त ढंग से समपार फाटक पार करने और अपने अनमोल जीवन को बचाने के लि‍ए और दुर्घटनाओं को कम करने के लि‍ए जागरुक करेंगे. वरीय मंडल संरक्षा अधि‍कारी हरि‍हर पाल के नेतृत्व में आसनसोल मंडल के संरक्षा वि‍भाग ने समपार संख्या दो बी/टी(अंडाल-सोनाचारा), 6ए/बी /ई (इकरा – तपसी), 29सी /ई/ (इकरा – तपसी) समपारों पर कार्यक्रम आयोजि‍त किये गये.
मंगलवार को नुक्कड़ नाटक मंचि‍त कि‍ये गये. संरक्षा सलाहकारों और भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों ने समपार उपयोगकर्ताओं को परामर्शन कि‍या. उन्होंने लोगों के बीच पर्चे बांटे और सेमि‍नार आयोजि‍त कि‍ये. सप्ताह व्यापी इस लंबे कार्यक्रम में सात जून को अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस को आयोजित करने के पश्चात आठ जून को समापन होगा.
बराकर मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर शाखा ने बांटे कपड़े के बैग: बराकर. विश्व पर्यावरण दिवस पर बराकर मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर शाखा ने मंगलवार को विभिन्न इलाको में कपड़े के थैलों का बितरण किया. लोगो से आग्रह किया गया कि प्लास्टिक का बैग व्यवहार में न लाकर इन थैलों का उपयोग करें. अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पेड़ लगाना जरूरी है. सचिव राकेश अग्रवाल, नितिन तुल्सयान, मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सोरब मिहारिया, ललित सुहासरिया, रितेश चोधरी , राकेश माधोगोडिया, निशांत गोयल, चंदन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें