डीएम के पहुंचने तक छह चिकित्सका कर्मी अनुपस्थित थे
Advertisement
अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका, दी हिदायत
डीएम के पहुंचने तक छह चिकित्सका कर्मी अनुपस्थित थे लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर काफी संजीदा हैं. इसी दृष्टिकोण के तहत डीएम ने मंगलवार को अचानक बड़हिया पहुंच वहां प्रखंड कार्यालय सहित अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय व रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई […]
लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर काफी संजीदा हैं. इसी दृष्टिकोण के तहत डीएम ने मंगलवार को अचानक बड़हिया पहुंच वहां प्रखंड कार्यालय सहित अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय व रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी सहित अनेक कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या कम दिखी. जिस पर बिना कारण अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के साथ ही उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी.
जिलाधिकारी ने बताया कि बड़हिया में लगभग सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के आने का समय 11 बजे के बाद ही बताया गया. बाहर से लोग ट्रेन के रास्ते अपनी सुविधानुसार कार्यालय पहुंचते हैं. जिस पर कर्मचारियों को ससमय कार्यालय पहुंचने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने बताया कि कार्यालय में कार्य संस्कृति बनी रहे जिससे लोगों का काम भी समय पर हो सके. प्रखंड कार्यालय के बाद डीएम बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डीएम के पहुंचने तक 6 चिकित्सका कर्मी अनुपस्थित थे. जिनकी हाजिरी काटी गयी. उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपनी ड्यूटी इमानदारीपूर्वक करने के साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देष दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement