13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयश्री टेक्सटाइल्स के आंदोलन को सुलझाने के लिए बैठक आज

हुगली : राज्य सरकार की ओर से जयश्री टेक्सटाइल्स के आंदोलन को सुलझाने को लेकर श्रम विभाग मंत्रालय ने बुधवार को कोलकाता स्थित न्यू सचिवालय भवन में बैठक बुलायी गयी है. इस बैठकी की अध्यक्षता श्रम मंत्री मलय घटक करेंगे. जयश्री टेक्सटाइल्स लिमिटेड में दूसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा. वहीं दूसरी तरफ कंपनी प्रबंधन […]

हुगली : राज्य सरकार की ओर से जयश्री टेक्सटाइल्स के आंदोलन को सुलझाने को लेकर श्रम विभाग मंत्रालय ने बुधवार को कोलकाता स्थित न्यू सचिवालय भवन में बैठक बुलायी गयी है. इस बैठकी की अध्यक्षता श्रम मंत्री मलय घटक करेंगे. जयश्री टेक्सटाइल्स लिमिटेड में दूसरे दिन भी गतिरोध जारी रहा. वहीं दूसरी तरफ कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों के प्रति और कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार की शाम कंपनी के गेट पर एक नोटिस चस्पा और ग्यारह श्रमिकों के निलंबन की घोषणा कर दी.
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार जयश्री टेक्सटाइल्स लिमिटेड प्रबंधन एवं श्रमिकों में बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए बुधवार को डीएलसी के यहां प्रबंधन एवं श्रमिकों की एक बैठक बुलायी गयी है. उल्लेखनीय है कि गत 31 मई को जयश्री टेक्सटाइल्स लिमिटेड के 03 नंबर प्लांट में कुछ श्रमिकों के साथ एक प्रबंधकीय अधिकारी की मारपीट हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने एक श्रमिक को गिरफ्तार भी किया था. प्रबंधन ने इस मामले में अन्य चार श्रमिकों को निलंबित कर दिया था.
भाजपा समर्थित असंगठित ट्रेड यूनियन पीएटीयूसी के हुगली जिला संयोजक विजय पांडेय ने बताया कि तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले प्रबंधन ने नौ श्रमिकों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया था. अब तक उन्हें पुनर्बहाल नहीं किया गया. उसके बाद फिर पांच श्रमिकों को प्रबंधन ने झूठा आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया है. श्रमिकों के निलंबन का जब विरोध शुरू हुआ तो कंपनी ने मंगलवार की शाम और 11 लोगों को निलंबित कर दिया. हम इसके विरूद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इस अवसर पर अन्नवय चटर्जी, इंटक नेता अजीत चक्रवर्ती, जयप्रकाश सिंह, सीपीआइ नेता दीपक बनर्जी, घनश्याम पांडेय व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें