मुंबई : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सोमवार को अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वो दूसरे भारतीय फुटबॉल बन गये हैं. कीनिया के खिलाफ इस मैच में उन्होंने दो गोल दागे. दो गोल दागने के साथ छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
छेत्री के नाम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में कुल 61 गोल हो गये हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के पहले और दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गये हैं. हालांकि मौजूदा समय में खेल रहे फुटबॉलरों में सबसे अधिक गोल दागने वालों में छेत्री दुनिया के तीसरे फुटबॉलर बने गये हैं.
गौजूदा समय में खेल रहे फुटबॉलरों में सबसे अधिक गोल करने वालों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 81 गोल के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर मेस्सी हैं 64 गोल के साथ.
छेत्री ने स्पेन के डेविड विला (59 गोल) को पछाड़ दिया है और अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (64) के करीब पहुंच गये हैं. अगर मौजूद टूर्नामेंट में छेत्री चार और गोल पूरा कर लेते हैं तो फिर मेस्सी को भी वो पीछे छोड़ देंगे. सबसे अधिक गोल दागने के मामले में इरान के फुटबॉलर अली डेई नंबर एक पर मौजूद हैं. उन्होंने 109 गोल दागे हैं.
गौरतलब है कि छेत्री के दो गोल की मदद से भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को कीनिया को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.
छेत्री ने खेल के 68वें मिनट और 90 प्लस एक मिनट में दो गोल दागा और अपनी टीम को जीत दिलायी. भारत की ओर से एक अन्य गोल जेजे लालपेखलुआ ने 71वें मिनट में दागा. कीनिया ने एक भी गोल नहीं दागा.