7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिन और इंतजार एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम हो जायेगा खत्म

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर अगले सप्ताह से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. जाम नहीं लगेगा. वनवे ट्रैफिक व्यवस्था भी खत्म हो जायेगी. सेतु पर चल रहे क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम अंतिम चरण में है. यह अगले सात दिन के अंदर खत्म हो जायेगा. उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए बनने […]

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर अगले सप्ताह से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. जाम नहीं लगेगा. वनवे ट्रैफिक व्यवस्था भी खत्म हो जायेगी. सेतु पर चल रहे क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम अंतिम चरण में है. यह अगले सात दिन के अंदर खत्म हो जायेगा.
उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए बनने वाले इस पुल से सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, भागलपुर, बांका सहित झारखंड के कई जिले के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी. सोमवार को जीरोमाइल, नवगछिया की ओर से सेतु पर बायीं सड़क पर एक्सपेंशन ज्वाइंट संख्या-तीन बदल दिया गया है. वहीं चार नंबर क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट को तोड़ भी दिया गया है. मंगलवार को नया एक्सपेंशन ज्वाइंट सेट कर ढलाई की जायेगी.
इसके बाद इस ओर से तीन एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलना बाकी रह जायेगा. पुल निर्माण निगम की मानें तो इसे बदलने में तकरीबन पांच दिन लग जायेंगे. वर्तमान में एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने के लिए सेतु पर वनवे ट्रैफिक है. इस कारण अक्सर जाम लगा रहता है. 16 मई से चिह्नित आठ एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम जीरोमाइल, भागलपुर तरफ से सेतु के बायीं से ओर से शुरू हुआ था. बायीं ओर के एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदलने में लगभग 13 दिन लगे.
वन विभाग के बताये रूट पर गंगा में चलेगा जहाज, होगी ट्रकों की ढुलाई
भागलपुर. कहलगांव से गिट्टी ढुलाई वाले ट्रकों को जहाज से गंगा पार कराने की कवायद को लेकर एक और कदम आगे बढ़ाया गया है. अब वन विभाग के बताये रूट पर गंगा में जहाज से ट्रकों की ढुलाई होगी. जिला प्रशासन ने सोमवार को वन विभाग के पास पत्र भेजा है. इसमें उल्लेख है कि वन विभाग गंगा में अपने सुरक्षित क्षेत्र यानी डॉल्फिन सहित कई अभ्यारण्य आदि पर ध्यान देते हुए गंगा रूट पर विचार करे. इस तरह गंगा पर जहाज चलाने के रूट पर अपनी सहमति प्रदान करे जिससे चयनित निजी एजेंसी को संबंधित रूट पर जहाज चलाने की अनुमति प्रदान हो सके.
निकलेगा विज्ञापन, अन्य से भी मांगेंगे प्रस्ताव
एडीएम हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि कृष्णा इंटरप्राइजेज के अतिरिक्त जहाज चलाने की अन्य एजेंसी से भी प्रस्ताव मांगेंगे. इसको लेकर जल्द ही विज्ञापन निकालेंगे.
कृष्णा इंटरप्राइजेज के प्रस्ताव पर सीओ की रिपोर्ट का इंतजार
गिट्टी से लदे ट्रक को जहाज से गंगा पार कराने के आये कृष्णा इंटरप्राइजेज के प्रस्ताव पर सीओ की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. नये सिरे के प्रस्ताव में एजेंसी के जहाज की क्षमता, चालक का अनुभव आदि बिंदु स्पष्ट होंगे. पूर्व में निजी एजेंसी कृष्णा इंटरप्राइजेज ने जहाज चलाने को लेकर अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से तीन साल के लिये एनओसी लेने का उल्लेख किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें