13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत की प्राथमिकी पति समेत सात लोग नामजद

बिहपुर: धरमपुररत्ती पंचायत के जयरामपुर में शुक्रवार की शाम अरविंद चौधरी की पत्नी नीलू देवी(36) की आग से जलकर मौत हो गयी थी. मृतका नीलू देवी के पिता सैैदपुर निवासी जयप्रकाश राय ने बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उसने पुत्री के ससुराल पक्ष के कन्हैया चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, अरविंद चौधरी, […]

बिहपुर: धरमपुररत्ती पंचायत के जयरामपुर में शुक्रवार की शाम अरविंद चौधरी की पत्नी नीलू देवी(36) की आग से जलकर मौत हो गयी थी. मृतका नीलू देवी के पिता सैैदपुर निवासी जयप्रकाश राय ने बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उसने पुत्री के ससुराल पक्ष के कन्हैया चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, अरविंद चौधरी, नवीन चौधरी समेत अनिल व नवीन की पत्नी को भी नामजद आरोपित बनाया है. नीलू की मौत की जानकारी एक जून की शाम में उसकी दूसरी पुत्री शीलू ने फोन से दी थी.
मृतका नीलू के पिता ने आरोप में बताया है कि नीलू की शादी 2005 में नन्हकार के अरविंद चौधरी से हुई थी. नीलू को तीन बच्चे पुत्री साक्षी व दो पुत्र पीयूष व प्रिंस है. नीलू गत सप्ताह वट सावित्री पूजा करने अपने मायके आयी थी. उसने बताया था कि उपर्युक्त नामजदों द्वारा उसे काफी प्रताड़ित किया जाता है. यह लोग कभी भी उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं. पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री नीलू की हत्या कर उपर्युक्त नामजदों ने साक्ष्य छिपाने की मंशा से उसके शरीर में आग दी. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में आरोपित नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कररही है.
मुखिया प्रतिनिधि की मां ने किया मुकदमा, आठ लोगों को किया नामजद
बिहपुर. प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को जान मारने की नीयत से उन पर गोली चलायी गयी. संयोग से गोली मुखिया प्रतिनिधि को नहीं लगी. इस घटना से घर के लोग पूरी तरह से भयभीत हैं. मुखिया प्रतिनिधि की मां पुष्पलता देवी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है, जिसमें लत्तीपुर के ही मंटू यादव, पिंटू यादव, सिंटू यादव,पप्पू यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, कुंदन यादव व मुकेश यादव को आरोपित बनाया है.
आरोप में बताया कि उक्त नामजद हरवे हथियार से लैश होकर जबरन उसके घर में घर घुस आये और गाली गलौज करते हुए गोली चला दी. गोली की अवाज सुनकर मेरा पुत्र अजय यादव व विजय यादव समेत अन्य कमरे से बाहर आये. विजय के घर के बाहर निकलते ही उन्हें जान से मारने के लिए गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. नामजदों ने धमकी दी कि जिंदा रहना है, तो उस्मानपुर मौजा वाली जमीन मेरे नाम से केवाला कर दो. यह रंगदारी देना होगा, क्योंकि मुखिया बनने के बाद तुम सबने खूब माल कमा लिया है.
हल्ला व गोली की अवाज सुनकर आसपास के लोगों के जमा होने पर सभी भाग गये. आवेदन में बताया कि मुखिया प्रतिनिधि ने 29 मई को बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उक्त आवेदन के आलोक में न कार्रवाई हुई और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी. दूसरे पक्ष के संतोष यादव के आवेदन पर बिहपुर थाने मेे दर्ज हुई प्राथमकिी में मुखिया प्रतिनिधि व उसके भाई नन्हा यादव, अजय यादव, उमेश यादव व 3-4अन्य को आरोपित बनाया गया है. इस घटना को लेकर 30मई की सुबह लत्तीपुर चौक को जाम कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें