औरंगाबाद नगर : शराबबंदी के बाद धंधेबाज शराब बेचने को लेकर हर तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में कभी पुलिस धंधेबाजों पर हावी रहती है, तो कभी धंधेबाज अपनी चालाकी से पुलिस की गिरफ्त में आने से बच जाते हैं. सोमवार को जम्होर थाने की पुलिस ने गड्ढे में छिपा कर रखी 30 पाउच देशी शराब को बरामद किया. जम्होर के रहनेवाला विकास पासवान पुलिस के हाथ न आये इसके लिए घर के पीछे गड्ढे में शराब छिपा कर रखता था लेकिन फिर भी पुलिस के चतुराई से बच नहीं सका.
सोमवार जम्होर थानाध्यक्ष गुप्त सूचना के आधार पर ग्राहक बनकर विकास के पास शराब खरीदने पहुंचे. जैसे ही विकास घर में शराब के लिए गया वैसे ही थानाध्यक्ष भी घर में घुस गये और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास के पास से 30 पाउच देशी शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी तो विकास पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि विकास पुलिस के बचने के लिए घर से बाहर शराब को छिपाकर रखता था. जब कोई ग्राहक शराब के लिए आता था, तो वह वहां से लाकर देता था.