7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानों पर लग रहा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, लोग परेशाान

सासाराम नगर : शहर में काली स्थान से लेकर संत पॉल्स मोड़ तक फुटपाथ के दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. इन दुकानों पर टीनएजर्स सुबह से देर शाम तक रहते है. सुबह शाम में खास कर इन दुकानों के पास बाइक खड़ा कर दर्जन भर युवा खड़ा रहते हैं. काेचिंग जानेवाली […]

सासाराम नगर : शहर में काली स्थान से लेकर संत पॉल्स मोड़ तक फुटपाथ के दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. इन दुकानों पर टीनएजर्स सुबह से देर शाम तक रहते है. सुबह शाम में खास कर इन दुकानों के पास बाइक खड़ा कर दर्जन भर युवा खड़ा रहते हैं. काेचिंग जानेवाली लड़कियों पर फब्तियां कसना रोजमर्रा की बात हो गयी है. हालांकि, गर्मी की छुट्टी होने के कारण सरकारी व निजी विद्यालय बंद है, फिर भी इन लोगों की दिनचर्या में कोई खास अंतर नहीं पड़ा है.
अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर प्रभाकर रोड निवासी एक अभिभावक ने कहा कि इन लोगों के हरकत से अब हमारे जैसे अभिभावक ऊब गये है. इनके हरकतों के वजह से लड़कियां रास्ता बदल कोचिंग आती-जाती है. छह माह पहले डीएसपी व मॉडल थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था. उस समय मॉडल थाने की पुलिस बड़ी कार्रवाई कर दुकानों को हटा अवांक्षित तत्वों पर नजर रखना शुरू की थी. लेकिन, मॉडल थानाध्यक्ष के तबादले के बाद पुन: इन लोगों की हरकत शुरू हो गयी. दुकानदारों से बोलने पर भड़क कर झगड़ा करने पर उतारू हो जा रहे है. दुकानदार बोलते है हमलोग अपन ग्राहकों को नहीं बोल सकते है.
वहीं, इस मामले में मॉडल थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने कहा कि अब तक एक माह के पहले शिकायत मिली थी. लेकिन, स्कूल बंद होने के कारण कार्रवाई नहीं शुरू की गयी. दुकानों पर इस तरह के तत्वों का जमावड़ा गंभीर मामला है. इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके विरुद्ध अभियान चला फुटपाथ के दुकानों को हटाया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें