दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
Advertisement
गली विवाद में चले लाठी-डंडे महिलाओं सहित पांच घायल
दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन भभुआ सदर : रविवार की देर रात शहर के वार्ड 20 में गली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले. इस मारपीट में दोनों पक्ष की ओर की महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट की सूचना पर […]
भभुआ सदर : रविवार की देर रात शहर के वार्ड 20 में गली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले. इस मारपीट में दोनों पक्ष की ओर की महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट की सूचना पर भभुआ थाने के दारोगा पीएन सिंह दलबल के साथ बहेलियान टोला पहुंचे और मामले को सुलझाया. घटना के बाद सभी घायलों को लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है. गली को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के घायलों में स्वर्गीय राजकुमार पासी का बेटा सुरजन पासी, उसका बेटा बिंदे पासी, बिंदे पासी की पत्नी संगीता कुमारी, बेटा गणेश कुमार व उसका भांजा अशोक बहेलिया का बेटा प्रीतम कुमार बताये जाते हैं. दूसरे पक्ष के घायलों में वार्ड 20 के ही मुन्ना पासी की पत्नी कुमारी देवी बतायी जाती है.
घटना को लेकर बिंदे पासी द्वारा भभुआ थाने में कमलेश पासी बीतक पासी, धर्मेंद्र पासी, कुंदन पासी, मुन्नू पासी सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है.
थाने को दिये आवेदन में बताया गया है कि आरोपियों से जमीन को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है. इन लोगों द्वारा अक्सर सकरी हो चुकी गली में हमेशा अतिक्रमण किये रहते हैं और जब इस रास्ते से उनके परिवार के लोग गुजरते हैं, तो उनके साथ गाली-गलौज व धमकाते हैं. इसी बात को लेकर जब रविवार की शाम गाली-गलौज देने से मना किया गया, तो सभी आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
इस मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि बिंदे पासी, मुन्ना पासी द्वारा उनके घर में घुस कर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया गया है. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement