आतिशबाजी के बीच मौनी बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
Advertisement
सहरसा ने रांची को 122 रनों से हराया
आतिशबाजी के बीच मौनी बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू बेगूसराय : शहर के वार्ड 25 के पार्षद उदय सिंह की अगुआई में प्रत्येक वर्ष की तरह बाघी में मौनी बाबा राज्य स्तरीय नाइट क्रि केट टूर्नामेंट का आगाज रविवार की रात्रि में हुआ. इसका उद्घाटन महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, मिटहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ […]
बेगूसराय : शहर के वार्ड 25 के पार्षद उदय सिंह की अगुआई में प्रत्येक वर्ष की तरह बाघी में मौनी बाबा राज्य स्तरीय नाइट क्रि केट टूर्नामेंट का आगाज रविवार की रात्रि में हुआ. इसका उद्घाटन महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, मिटहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय और डीटीओ राजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व अतिथि मार्च पास्ट में शामिल हुए. आतिशबाजी के बीच आकर्षक निकले मार्च पास्ट में हाथी, घोड़ा, ऊंट, रथ आयोजन की शोभा बढ़ा रहे थे. इसके साथ कदम ताल करते खिलाड़ी मार्च पास्ट में शामिल हुए. राष्ट्रगान के साथ खेल की शुरुआत हुई. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अनुशासित रहते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. उद्घाटन मैच रांची और सहरसा के बीच खेला गया.
सहरसा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाये. इसके जवाब में रांची की टीम 88 रनों पर सिमट गयी. इस तरह सहरसा की टीम 122 रनों के अंतर से विजयी हुई. टूर्नामेंट 14 जून तक चलेगा. इसमें कुल 34 टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन के अवसर पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले में खेल की गतिविधि मानव को मानव से करीब लाने का काम करता है. इस अवसर पर उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद प्रतिनिधि मनोज महतो, शंभू महतो, प्रभाकर कुमार राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement