19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

नागराकाटा : नागराकाटा ब्लक के खूनिया जंगल से नागराकाटा थाना पुलिस ने सोमवार को एक मृत व्यक्ति का शव बरामद किया है. इस घटना से नागराकाटा में सनसनी फैल गयी. नागराकाटा थाना सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

नागराकाटा : नागराकाटा ब्लक के खूनिया जंगल से नागराकाटा थाना पुलिस ने सोमवार को एक मृत व्यक्ति का शव बरामद किया है. इस घटना से नागराकाटा में सनसनी फैल गयी. नागराकाटा थाना सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक बजे दिन में पुलिस को खुनिया मोड़ से कुछ मीटर की दूरी पर जंगल में एक मृत शव होने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के गले में प्लास्टिक का रस्सी बंधा मिला है.
नागराकाटा थाना के ओसी सैकत भद्रों ने बताया शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. गले में एक प्लास्टिक रस्सी और पास में एक चाकू भी बरामद किया गया है. मृतक की उम्र 35-36 वर्ष होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शव को देखने से लगता है कि यह हत्या का मामला है. किस कारण से हत्या की गयी और मृतक कहां का निवासी है. इसकी छानबीन चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें