Advertisement
चाय श्रमिकों ने किया आंदोलन का शंखनाद, प्रतिनिधियों को लेकर गठित की गयी यूनाइटेड पावर कमेटी
नागराकाटा : लंबे समय से रुग्ण स्थिति में चल रहे डंकन्स समूह के चाय बागानों के श्रमिकों की बकाया मजदूरी के भुगतान के लिये इन बागानों के श्रमिकों ने कमेटी गठित कर आंदोलन शुरु करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि डुवार्स के नागेश्वरी, किलकोट, बागराकोट और तराई के गंगारामपुर चाय बागानों की यूनियनों […]
नागराकाटा : लंबे समय से रुग्ण स्थिति में चल रहे डंकन्स समूह के चाय बागानों के श्रमिकों की बकाया मजदूरी के भुगतान के लिये इन बागानों के श्रमिकों ने कमेटी गठित कर आंदोलन शुरु करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि डुवार्स के नागेश्वरी, किलकोट, बागराकोट और तराई के गंगारामपुर चाय बागानों की यूनियनों के प्रतिनिधियों को लेकर श्रमिकों ने डंकन्स यूनाइटेड पावर कमेटी गठित की है. सोमवार को मेटेली के नागेश्वरी चाय बागान में कमेटी का गठन कर आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया गया.
कमेटी के सूत्र के अनुसार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कमेटी के नेतृत्व में आगामी 7 जून को चार चाय बागानों में गेट मीटिंग के अलावा आठ जून को श्रमिक सिलीगुड़ी के ज्वाइंट लेबर कमिश्नर के दफ्तर का घेराव करेंगे. वहां पर जेएलसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो एक शाम काम करने का कार्यक्रम किया जायेगा.
कमेटी के पक्ष से लछमन भूमिज, रामचंद्र प्रजा, पवन प्रधान आदि ने बताया कि ऐसे समय में जब उनका संकट हल होने का नाम नहीं ले रहा है तो उन्होंने कमेटी गठित कर आंदोलन में उतरने का मन बनाया है.
श्रम विभाग के उत्तर बंगाल के जेएलसी चंदन दासगुप्त ने बताया कि डंकन्स समूह के बागानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने विगत 18 मई को मालिकान के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. उस समय तय हुआ था कि एक माह के बाद एक और द्विपक्षीय बैठक की जायेगी. वर्तमान में मदारीहाट-वीरपाड़ा ब्लॉक के बागानों में से लंकापाड़ा और तुलसीपाड़ा अप्रैल 2015 से बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement