सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांप निवासी संतोष यादव व रवेन यादव के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में संतोष यादव द्वारा चलायी गयी गोली से मधेपुरा जिले के खोपैती गांव निवासी देबो यादव के पुत्र नीरज कुमार के सीने में लगी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सौरबाजार पीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी की गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने शहर के गांधीपथ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार की अहले सुबह उसे पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सौरबाजार थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि चार माह पूर्व संतोष यादव के भाई संस्कार यादव की हत्या कर दी गयी थी. इधर, गोलीबारी कर संतोष यादव जब वापस लौट रहा था तो रास्ते किनारे कांप निवासी राजेंद्र ठाकुर खाना को लेकर अपनी पुत्रवधू से लड़ाई कर रहा था. जब संतोष यादव ने राजेंद्र ठाकुर को हल्ला करने से रोका तो राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हम अपने घर में लड़ाई कर रहे हैं, आपको क्या मतलब. इसी बात पर आवेश में आकर संतोष यादव ने गोली चला दी, जो राजेंद्र ठाकुर के पांव में लगी है. जख्मी राजेंद्र ठाकुर को इलाज के लिए सौरबाजार पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने सोमवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.
दोनों मामले को लेकर सौरबाजार थाना में संतोष यादव पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को लेकर सौरबाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि आरोपित संतोष यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.