7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फडणवीस ने भाजपा से कहा-शिवसेना से चुनाव पूर्व गठबंधन की कोशिश करें

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को भाजपा के पदाधिकारियों से अगले साल राज्य में होनेवाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पूर्व शिवसेना से गठबंधन की कोशिश करने का आग्रह किया. राज्य सरकार में साझीदार दोनों दल 28 मई को पालघर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे […]

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को भाजपा के पदाधिकारियों से अगले साल राज्य में होनेवाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पूर्व शिवसेना से गठबंधन की कोशिश करने का आग्रह किया.

राज्य सरकार में साझीदार दोनों दल 28 मई को पालघर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे और दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली थी. भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गावित ने शिवसेना के श्रीनिवास वनागा को 29,572 मतों से पराजित किया. भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहब दानवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘फडणवीस ने पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों को शिवसेना के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की कोशिश करने को कहा है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा है कि अगर इस दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं होती है तो हमें अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी करनी चाहिए.’

पालघर और भंडारा-गोंदिया उपचुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा और अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से यह बात कही. फडणवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से घबरायें नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें