19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान की बेटी को ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया

एक साल से करते थे मारपीट, हत्या के बाद सभी आरोपित भूमिगत मृतका का 10 माह का बच्चा भी गायब, पांच लोगों पर प्राथमिकी गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव में ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर बहू को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया. इसके […]

एक साल से करते थे मारपीट, हत्या के बाद सभी आरोपित भूमिगत

मृतका का 10 माह का बच्चा भी गायब, पांच लोगों पर प्राथमिकी

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव में ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर बहू को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया. इसके बाद परिजन देर रात सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. मृत महिला गुड्डू उर्फ चंदन सिंह की 26 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी थी. उसकी शादी तीन साल पहले सुंदरपट्टी गांव में हुई थी. हत्या के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

सीवान के नौतन की रहनेवाली थी पिंकी

मृतका पिंकी देवी सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खालवां निवासी नागेंद्र सिंह की पुत्री थी. सगे-संबंधियों के कहने पर पिंकी देवी की शादी नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी निवासी गुड्डू उर्फ चंदन सिंह के साथ तीन साल पहले हुई थी. पिंकी देवी की हत्या से मायके के लोगों में चीत्कार मचा है. सीवान से काफी संख्या में परिजन सदर अस्पताल में पहुंचे हुए थे. आक्रोशित परिजनों ने सुंदरपट्टी में आरोपितों को ढूंढ़ने के लिए काफी प्रयास भी किया. बाद में पुलिस को सूचना दी.

10 माह के बच्चे को लेकर फरार हैं परिजन

मृतका के पिता नागेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि पिंकी देवी का 10 माह का एक बच्चा भी था. बच्चे को लेकर परिजन फरार हैं. पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू की तो परिजनों के रामचंद्रपुर में रिश्तेदारों के यहां होने की बात सामने आयी. पुलिस की एक टीम रामचंद्रपुर में छापेमारी के लिए रवाना हो गयी. लेकिन, आरोपितों को पुलिस के आने की भनक मिली तो ठिकाने को बदल दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

क्या कहती है पुलिस

दहेज हत्या का मामला है. पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें