पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव यह बताएं कि 1990 से 2005 के शासनकाल को किस नाम से पुकारा जाता था. जिसका खुद का शासन जंगलराज के नाम से जाना जाता रहा हो, वह दूसरे पर सवाल कैसे खड़ा कर सकता है. राज्य में अपहरण और रंगदारी उद्योग के रूप में काम कर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासनकाल सुशासन के नाम से जाना जाता है. यह नाम बिहार के लोगों ने दिया है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जंगलराज का नतीजा है कि सत्ता में रहनेवाले ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की. खुद तो घोटाला तो किया ही साथ ही उसमें परिवार के लोग भी नहीं बच सके. लोगों से अवैध तरीके से जमीन लिखवायी. उसी का नतीजा है कि सीबीआई, ईडी और आईटी का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
तेजस्वी को हर जगह घूम कर हिसाब देना होगा कि किस तरह से अकूत संपत्ति इकट्ठा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सामाजिक नेता हैं. वह समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद 15 साल तक बिहार के शासन में रहे. कभी वे लाठी और तेल पिलावन रैला-रैली से ऊपर नहीं उठ सके.