Advertisement
दो सप्ताह पूर्व बने शौचालय के टूट गये दरवाजे
गम्हरिया : जून माह में गम्हरिया प्रखंड को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) प्रखंड बनाने का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. लक्ष्य को पूरा कर ओडीएफ घोषित करने की दौड़ में विभाग द्वारा शौचालय निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से निर्माण के दो सप्ताह बाद ही विभाग द्वारा निर्मित […]
गम्हरिया : जून माह में गम्हरिया प्रखंड को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) प्रखंड बनाने का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. लक्ष्य को पूरा कर ओडीएफ घोषित करने की दौड़ में विभाग द्वारा शौचालय निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से निर्माण के दो सप्ताह बाद ही विभाग द्वारा निर्मित शौचालय जर्जर होने लगे हैं. विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शौचालय का निर्माण नहीं कराये जाने का खामियाजा लाभुकों को भुगतना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों में विभाग के प्रति रोष है.
गम्हरिया प्रखंड के नवागढ़ निवासी प्रह्लाद रजक, अपवाद रजक व उमापद रजक ने बताया कि विभाग द्वारा उनके घर में दो सप्ताह पूर्व बनाये गये शौचालय का दरवाजा हल्की हवा से ही टूट गयी. लाभुकों ने बताया कि शौचालय के दरवाजा को उनके द्वारा निजी स्तर पर बनाने का प्रयास किया गया, फिर भी टिक नहीं पाया. घटिया निर्माण की सूचना पाकर पहुंचे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारिक ने पूरे प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये शौचालय की जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement