केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रीनेस्वीकार किया कि एनसीइआरटी का पाठ्यक्रम जटिल है
कोलकाता: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एनसीइआरटी का पाठ्यक्रम जटिल है और सरकार ने इसे घटाकर आधा करने का निर्णय किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे को कैबिनेट के सामने इस माह के अंत में पेश किया जाएगा.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ शिक्षा के साथ ही एक बच्चे को फिजिकल एजुकेशन और मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता होती है. शिक्षा का मतलब केवल याद करना और उत्तर पुस्तिका में लिखना भर नहीं है. शिक्षा व्यापक है. एनसीइआरटी का पाठ्यक्रम बेहद जटिल है इसलिए हमने इसे घटाकर आधा करने का निर्णय लिया है.
एनसीइआरटी की पुस्तकें सीबीएसइ की कक्षाओं में पढ़ाई जाती हैं. कुछ राज्यों ने भी एसीइआरटी के पुस्तकों को अपनाया है. सरकार की इस पहल से यह स्पष्ट है कि स्कूली शिक्षा को सहज बनाया जाएगा, ताकि बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम हो और वे शारीरिक शिक्षा भी पायें और जीवन में मूल्यों को भी अधिक से अधिक अपनाएं.