12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: अभ्यास मैच में डेंबले के गोल से फ्रांस ने इटली को हराया, पढ़ें कुछ खास खबरें

नीस : ओस्माने डेंबले के बेहतरीन गोल की मदद से फ्रांस ने विश्व कप अभ्यास मैच में यहां इटली को 3-1 से हरा दिया. एलियांज रिविएरा में आठवें मिनट में बार्सिलोना के सेंटर बैक सैमुअल उमटिटी ने विश्व कप खिताब के दावेदार फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलायी. एंटोनी ग्रिजमैन ने इसके बाद पेनाल्टी को […]

नीस : ओस्माने डेंबले के बेहतरीन गोल की मदद से फ्रांस ने विश्व कप अभ्यास मैच में यहां इटली को 3-1 से हरा दिया. एलियांज रिविएरा में आठवें मिनट में बार्सिलोना के सेंटर बैक सैमुअल उमटिटी ने विश्व कप खिताब के दावेदार फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलायी. एंटोनी ग्रिजमैन ने इसके बाद पेनाल्टी को गोल में बदल कर फ्रांस की बढ़त को 2-0 किया. इटली के रोनाल्डो मंड्रागोरा के लुकास हर्नांडेज के खिलाफ फाउल करने पर यह पेनाल्टी फ्रांस को मिली थी. फ्रांस और कोलंबिया की टीमों के बीच भी मैत्री मैच हुआ.

विश्व कप 2026 की मोरक्को की दावेदारी को स्वीकृति मिली
लुसाने: मोरक्को की 2026 विश्व की दावेदारी को स्वीकृति मिल गयी, जिससे उसे उत्तर अमेरिका की दावेदारी के खिलाफ मतदान में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. फीफा की आकलन रिपोर्ट में इस अफ्रीकी देश के स्टेडियम, ठहरने की व्यवस्था और परिवहन पर सवाल उठाये गये थे, लेकिन इसके बावजूद मोरक्को की दावेदारी को स्वीकृति मिल गयी. फीफा के अधिकारियों की सार्वजनिक हुई इस बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट के बाद हालांकि अमेरिका-कनाडा-मैक्सिको की संयुक्त बोली के जीतने की संभावना बढ़ गयी है. इस रिपोर्ट में पात्रता मानकों के आधार पर बोली को संभावित पांच में से चार की रेटिंग दी गयी है. मोरक्को को पांच में से सिर्फ 2.7 की रेटिंग मिली है, लेकिन उसे 13 जून को मास्को में होनेवाली वोटिंग में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मैच में नजरें नेमार पर
लीवरपूल: विश्व कप में जीत का दावेदार ब्राजील एंफील्ड में अभ्यास मैच में रविवार को जब क्रोएशिया के खिलाफ उतरेगा, तो सभी की नजरें स्टार स्ट्राइकर नेमार की फिटनेस पर टिकी होंगी. विश्व कप 2014 में चार गोल करने वाले नेमार फरवरी में पैर की चोट के बाद से किसी भी स्तर के फुटबॉल में हिस्सा नहीं लिया है. एहतियाती तौर पर पेरिस सेंट जर्मेन के इस 26 वर्षीय दिग्गज ने गुरुवार को ट्रेनिंग में भी हिस्सा नहीं लिया. नेमार के ब्राजील की टीम के उनके साथी फर्नांडिन्हो ने हालांकि 14 जून को शुरू हो रहे विश्व कप से पूर्व उनकी हालत का सकारात्मक मूल्यांकन किया है. मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर फर्नांडिन्हो ने कहा कि ट्रेनिंग में वह जिस तरह की मूवमेंट और ड्रिबल कर रहा है, उससे उसने दिखाया है कि वह ठीक है. उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त है.
सर्जियो रामोस ने स्पेन का विश्व कप गीत जारी किया
मैड्रिड: रियाल मैड्रिड के डिफेंडर सर्जियो रामोस ने स्पेन के 2018 विश्व कप फुटबॉल अभियान के लिए विश्व कप गीत जारी किया है. रामोस ने इसे स्पेन के गायक डिमार्को फ्लेमेंसो के साथ मिल कर लिखा है. स्पेन के 32 वर्षीय कप्तान रामोस ने इस गाने का ‘वीडियो टीजर’ अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया. इस वीडियो में उन्हें फ्लेमेंसो के साथ गाते हुए दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें