वारदात. कांके के जयपुर कब्रिस्तान के पास जमीन विवाद में हुई घटना
Advertisement
अपराधियों ने व्यवसायी काे फोन कर बुलाया, फिर कर लिया अगवा
वारदात. कांके के जयपुर कब्रिस्तान के पास जमीन विवाद में हुई घटना रांची/कांके : कांके पुलिस को जानकारी होने के बावजूद जमीन विवाद के मामले में घोड़ा बग्गी व्यवसायी जन्नत हुसैन (40) का जयपुर कब्रिस्तान के पास से अपहरण कर लिया गया. घटना शुक्रवार रात 10:30 बजे की है. जन्नत हुसैन कांके थाना क्षेत्र के […]
रांची/कांके : कांके पुलिस को जानकारी होने के बावजूद जमीन विवाद के मामले में घोड़ा बग्गी व्यवसायी जन्नत हुसैन (40) का जयपुर कब्रिस्तान के पास से अपहरण कर लिया गया. घटना शुक्रवार रात 10:30 बजे की है. जन्नत हुसैन कांके थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहनेवाले हैं. इस बाबत जन्नत के पिता गुलदाद हुसैन ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक जाकिर खान (32) व बबलू मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों जयपुर गांव के रहनेवाले हैं. वहीं एक अन्य आरोपी अपराधी गुलजार खान घटना के बाद से फरार है. उसकी मां को थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से एक रिवाल्वर, तीन गोली का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है.
प्राथमिकी में जन्नत के पिता गुलदाद हुसैन ने कहा है कि रात्रि लगभग 10:30 बजे मेरे बेटे को फोन कर आरोपी गुलजार खान ने कब्रिस्तान के पास बुलाया. जब जन्नत वहां गया, तो पहले से मौजूद जाकिर खान, बबलू मिर्धा, गोलू सिंह, पवन यादव जबरन उसे पकड़ कर कार में बैठाकर भागने लगे. जब जन्नत शोर मचाने लगा, तो अपराधियों ने रिवाल्वर से फायरिंग भी की. घटना का मूल कारण जमीन का धंधा है. जानकारी के अनुसार जन्नत से काफी रुपये आरोपियों ने ले रखा है. अब ये लोग जन्नत काे रुपये लौटाना नहीं चाहते हैं. इसलिए उसका अपहरण किया गया है. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि जन्नत सीधा-साधा लड़का है. उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई है. जान से मारने की नीयत से उसका अपहरण किया गया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
घटना के विरोध में चांदनी चौक के पास सड़क जाम की
इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को चांदनी चौक के पास सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा जन्नत हुसैन को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर गोंदा थाना पुलिस वहां पहुंची और बताया कि यह कांके थाना का मामला है, इसलिए आप लोग गोंदा थाना क्षेत्र में सड़क जाम न करें. पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण वहां से हटे और कांके थाना पहुंच कर वहां थानेदार का घेराव किया. बाद में पुलिस ने उन्हें भी समझा-बुझा कर शांत कराया.
दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद का था झंझट
जन्नत के परिचितों के अनुसार जमीन विवाद में दोनों पक्ष के बीच चल रहे विवाद की जानकारी कांके थाना की पुलिस को पहले से ही थी. इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि मुझे दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद की जानकारी पहले से नहीं थी. जन्नत जमीन में रुपये निवेश करने का काम करता था, जबकि दूसरे पक्ष के लोग जमीन एग्रीमेंट कराने का काम करते थे. जन्नत की हत्या नहीं हुई है. अगर आरोपियों को हत्या करनी होती, तब वे जन्नत को घटनास्थल पर ही मार कर छोड़ देते. अभी दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने घटना के बारे में कुछ नहीं बताया है. जन्नत को बरामद करने और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
जन्नत की हत्या की आशंका जतायी
स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि कहीं अपहरण के बाद जन्नत की हत्या तो नहीं कर दी गयी. चूंकि घटना के दौरान जन्नत शोर मचा रहा था. पुलिस ने वहां से गोली के खोखे भी बरामद किये हैं. लेकिन गोली जन्नत को मारी गयी है या सिर्फ हवाई फायरिंग की गयी, यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसलिए घटना लेकर लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति कम नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement