19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन घीसिंग को राज्य सरकार ने दिया मंत्री का दर्जा

दार्जिलिंग : हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन एवं गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग को राज्य सरकार ने मंत्री का दर्जा दे दिया है. एक बंगला दैनिक समाचार में प्रकाशित खबर के अनुसार राज्य के पहाड़ विषयक एवं गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग को मंत्री का दर्जा दिया गया है. पिछले […]

दार्जिलिंग : हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन एवं गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग को राज्य सरकार ने मंत्री का दर्जा दे दिया है. एक बंगला दैनिक समाचार में प्रकाशित खबर के अनुसार राज्य के पहाड़ विषयक एवं गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग को मंत्री का दर्जा दिया गया है.
पिछले साल 2017 के दिसम्बर माह में राज्य सरकार ने दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र को विकासित करने के लिये हिल एरिया डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया था. जिसके चेयरमैन गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग बनाये गये थे. वहीं वाइस चेयरमैन गोरामुमो महासचिव महेन्द्र छेत्री को बनाया गया था. पहाड़ को विकासित करने के लिये किसी प्रकार की बाधा एवं अड़चन उत्पन्न ना हो, इसको ध्यान में रखते हुये गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.
अब चेयरमैन मन घिसिंग को मंत्रीस्तरीय सुविधायें मिलेगी. इस संदर्भ में गोरामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता नीरज जिम्बा से सम्पर्क करने पर उन्होने अनभिज्ञता जाहिर की. बातचीत के क्रम में श्री जिम्बा ने बताया कि गोरामुमो केन्द्रीय कमेटी ने पहाड़ के कुछ विषयों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा के लिये पार्टी के केन्द्रीय कमेटी ने निर्णय लिया है. इसलिये पार्टी प्रमुख मन घीसिंग ने मुख्यमंत्री के साथ भेंटवार्ता के लिये समय लेकर कुछ दिनों में कोलकता प्रस्थान करेंगे.
पार्टी केन्द्रीय कमेटी की बैठक के बारे में पूछे जाने पर श्री जिम्बा ने कहा कि सभी विषयों पर पार्टी प्रमुख मन घीसिंग नीति तय करेंगे. वहीं गोरामुमो के केन्द्रीय महासचिव महेन्द्र छेत्री कहा कि मन घिसिंग को राज्य सरकार द्वारा मंत्री का दर्जा दिये जाने की जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा पिछले कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जो बातचीत हुआ था, वो सही समय आने पर उजागर कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें