10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के लिए घर आ रहा था युवक, दो लाख रुपये संग हुआ पांच दिनों से लापता, नक्सलबाड़ी से बस से लौट रहा था घर

बागडोगरा : आगामी 18 जून को युवक मनोज घोष (33) की शादी होनी है. दोनों पक्ष के घरों में शादी की तैयारियां चल रही हैं. रिश्तेदारों को भी न्योता दे दिया गया है. इसी बीच 28 मई को मनोज घोष अचानक लापता हो गया. मनोज के परिवार की ओर से बागडोगरा थाने में गुमशुदगी की […]

बागडोगरा : आगामी 18 जून को युवक मनोज घोष (33) की शादी होनी है. दोनों पक्ष के घरों में शादी की तैयारियां चल रही हैं. रिश्तेदारों को भी न्योता दे दिया गया है. इसी बीच 28 मई को मनोज घोष अचानक लापता हो गया. मनोज के परिवार की ओर से बागडोगरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है.
लेकिन घटना के 5 दिनों के बाद भी युवक की कोई खबर नहीं मिल रही है. जिससे दोनों परिवारों में चिंता बढ़ रही है. पुलिस का कहना है कि खोजबीन जारी है. जल्द ही कोई सुराग मिल जायेगा.लापता मनोज गोंसाईपुर के मुलाईजोत का निवासी है. पिता महेंद्र घोष ने बताया कि मनोज नक्सलबाड़ी में लॉटरी का व्यवसाय चलाता है.
रोज की तरह 28 मई को वह रात सवा आठ बजे बस पकड़ कर पौन नौ बजे गोंसाईपुर बस स्टैंड पर उतरा. लेकिन मुलाईजोत स्थित अपने घर नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि मनोज के पास व्यवसाय के दो लाख रुपये भी थे. रात भर घर नहीं लौटने के बाद हर संभावित स्थानों में उसकी खोज की गयी. इसके बाद 29 मई को बागडोगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी.
परिवार सूत्रों से पता चला है कि लड़के-लड़की की सहमति से शादी तय हुई है. दोनों के बीच बातचीत भी होती है. इसी बीच मनोज के अचानक लापता होने पर दोनों ही परिवार परेशान हैं. बागडोगरा पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. मनोज की मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें