सीवान : शनिवार की देर शाम सीवान-छपरा मुख्यमार्ग पर दरौंदा थाने के बगौरा गांव के ढोलकिया पुल के पास किसी अज्ञात वाहन के ठोक्कर से एक चार पहिया वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में जहां दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वही इस वाहन में सवार छपरा टाउन थाना के सब इस्पेक्टर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक की पहचान शेखर शर्मा है जो छपरा नदौआ के ओम प्रकाश शर्मा का पुत्र था. जबकि दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है .सभी घायलों को पहले दरौदा पीएचसी लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा से टाउन थाना के सब इस्पेक्टर नवीन कुमार राय के साथ पांच लोग पचरूखी थाना में किसी काम से आ रहे थे. तब ही यह बगौरा गांव के समीप इन लोगों की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में धक्का मार दिया. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार लोग जख्मी हो गए. ही घटना की जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभात को हुयी तो वे घटना स्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुचें और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों का पहचान छपरा के पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के पुत्र प्रिंस राय, टाउन थाना के सब इस्पेक्टर नवीन कुमार राय, एमएलसी डॉ.वीरेद्र नारायण यादव के भतीजा सोनू यादव व बाबा यादव के रूप में हुयी है. इसमें सब इंस्पेक्टर की हालत चिंता जनक बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश कुमार व प्रभारी डीएम सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का अपने देख-रेख में इलाज कराया. सभी घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.