13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची आवास बोर्ड : नये आवासीय परिसर के लिए नहीं मिली जमीन

रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने दो साल पहले नये आवासीय परिसर निर्माण की योजना बनायी थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. आवास बोर्ड की बैठक में तय किया गया था कि रांची, आदित्यपुर, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग में नयी कॉलोनी विकसित की जायेगी. इसमें लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्णय […]

रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने दो साल पहले नये आवासीय परिसर निर्माण की योजना बनायी थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. आवास बोर्ड की बैठक में तय किया गया था कि रांची, आदित्यपुर, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग में नयी कॉलोनी विकसित की जायेगी. इसमें लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया था. इन योजनाअों के लिए जमीन की जरूरत थी, लेकिन आज तक आवास बोर्ड को जमीन नहीं मिली.
उपायुक्तों को जमीन आवंटन के लिए लिखा था
आवास बोर्ड ने धनबाद, बोकारो व हजारीबाग में जमीन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्तों को पत्र लिखा था. आवास बोर्ड की कॉलोनी बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता के बारे में भी उपायुक्तों को बताया गया था, लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिली है.
पैसे भी बहुत कम हैं विभाग के पास
वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभाग का कुल बजट करीब 32 करोड़ रुपये का है. इसमें आवास निर्माण में विभाग को 12.5 करोड़ रुपये व कर्ज के रूप में 20 करोड़ रुपये देने की व्यवस्था की गयी है. बोर्ड को कई जगहों पर कॉलोनी बसाना है. इस दृष्टि से इस राशि को काफी कम माना जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि बोर्ड के पास पैसे ही नहीं है कि नयी योजनाअों पर आगे बढ़ सके.
जमीन है, फिर भी नहीं हुआ काम
जानकारी के मुताबिक रांची के बरियातू में आवास बोर्ड की अपनी जमीन है. इसे विकसित किया जा सकता था. बेहतर तरीके से वहां कॉलोनी बनाने की योजना थी, लेकिन उस पर भी कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें