12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : झामुमो विधायकों के खिलाफ कुचक्र रच रही है सरकार : सुप्रियो

चंपई सहित कुछ विधायकों के खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई शुरू करा रही है सरकार रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार झामुमो विधायकों के खिलाफ कुचक्र रच रही है. राज्य सरकार झामुमो के बढ़ते जनाधार से डर कर मनमानी करने पर उतर आयी है. श्री भट्टाचार्य झामुमो विधायक चंपई […]

चंपई सहित कुछ विधायकों के खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई शुरू करा रही है सरकार
रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार झामुमो विधायकों के खिलाफ कुचक्र रच रही है. राज्य सरकार झामुमो के बढ़ते जनाधार से डर कर मनमानी करने पर उतर आयी है.
श्री भट्टाचार्य झामुमो विधायक चंपई सोरेन के खिलाफ झारखंड आंदोलन के दौरान एक मामले में मुकदमा फिर से शुरू किये जाने के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां के एसपी ने कहा है कि त्वरित अनुसंधान रिपोर्ट और आरोप पत्र तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. एसपी के बयान से साफ है कि राज्य सरकार अपने जनविरोधी कार्य और नीतियों के खिलाफ उठने वाली आवाज को कानून की गलत व्याख्या कर दबाने और लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.
इसी मंशा के तहत पार्टी के दो विधायकों की सदस्यता समाप्त करवायी गयी और फिर सरकार ने जनता का आक्रोश भी देख लिया. चुनाव परिणाम को देखते हुए उसी दिन चंपई सोरेन सहित कुछ अन्य विधायकों के खिलाफ एक साजिश के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के सभी 19 विधायकों की सदस्यता भी सरकार समाप्त कर देगी और चुनाव होगा, तो सिल्ली और गोमिया वाला ही परिणाम सामने आयेगा. मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर फिर से चुनाव करवा लें. झामुमो ने यह राज्य आंदोलन के बल पर लिया है, इसे खैरात में हासिल नहीं किया है.
रांची. राज्य में एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ स्थायी करने को लेकर कई वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन देती है. मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है. इसके बावजूद स्थायीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है.
अगर सरकार हमारी मांगों को 30 जून तक पूरा नहीं करती है तो 10 जुलाई से चरणबद्ध आंदाेलन किया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संघ की जूही मिंज, धरनी कुमारी व एडलिन तिर्की ने कही.
उन्होंने बताया कि राज्य के सदर अस्पतालों में प्रदर्शन किया जायेगा. 23 जुलाई को मुख्यमंत्री अावास के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो दो अगस्त को राज्यव्यापी हड़ताल की जायेगी. हमारी मांग है कि राज्य सरकार जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें