Advertisement
सीतामढ़ी के एडीएम को अंजाम भुगतने की धमकी, जानें पूरा मामला
सीतामढ़ी : डीडब्ल्यूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि एडीएम ब्रजकिशोर सदानंद को बुरा अंजाम भुगतने की मिली धमकी की खबर से पुलिस की एक नयी परेशानी बढ़ गयी है. दोनों मामले से जिला प्रशासन सकते में है. डीडब्ल्यूओ की हत्या के मामले को लेकर यहां आये आइजी […]
सीतामढ़ी : डीडब्ल्यूओ शुभ नारायण दत्त की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है कि एडीएम ब्रजकिशोर सदानंद को बुरा अंजाम भुगतने की मिली धमकी की खबर से पुलिस की एक नयी परेशानी बढ़ गयी है.
दोनों मामले से जिला प्रशासन सकते में है. डीडब्ल्यूओ की हत्या के मामले को लेकर यहां आये आइजी ने पत्रकारों से कहा कि एडीएम को मिली धमकी की तुरंत जांच करा कार्रवाई की जायेगी.
अज्ञात व्यक्ति ने 14 मई को ही एडीएम को मैसेज भेज धमकी दी थी. शुक्रवार को प्रशासन ने उक्त मामले को सामने लाया है. धमकी के दिन ही एडीएम श्री सदानंद ने डीएम, एसपी, सदर एसडीओ व डीएसपी को अवगत करा दिया था.
क्या है धमकी
अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7048000304 से एडीएम के मोबाइल नंबर 9473191289 पर भेजे पहले मैसेज में कहा था कि ‘ सीओ बाढ़ पीड़ितों का छह हजार रुपये खा गये हैं.
वृद्धावस्था पेंशन भी बंद कर दिये हैं. शिकायत के बावजूद आपके द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी. अब प्रशासन को जवाब देना मुश्किल हो जायेगा. पब्लिक का पैसा दे दे. इसी में भलाई है.
प्रशासन के प्रति लोगों में काफी गुस्सा है. सब पब्लिक पागल हो गयी है. आप सबों को नुकसान उठाना पड़ेगा’. दूसरे मैसेज में यह लिखा है हुआ कि ‘आपने मेरी बात नहीं मान अच्छा ही किया, अब आपके साथ बहुत बुरा होगा’. इधर, रीगा बीडीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह काम किसी सिरफिरा का लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement