22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में तनाव के बाद पथराव, पुलिस को खदेड़ा

मुर्गियाचक और मसकन बरारी के लोग भिड़े देर रात आइजी, डीएम व एसएसपी पहुंचे पूरे जिले की पुलिस अलर्ट पर, शहर के चौक चौराहे की गश्ती बढ़ी भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद मुर्गियाचक और मसकन बरारी मोहल्ले के लोग भिड़ गये. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दोनों मोहल्लों के […]

मुर्गियाचक और मसकन बरारी के लोग भिड़े
देर रात आइजी, डीएम व एसएसपी पहुंचे
पूरे जिले की पुलिस अलर्ट पर, शहर के चौक चौराहे की गश्ती बढ़ी
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद मुर्गियाचक और मसकन बरारी मोहल्ले के लोग भिड़ गये. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दोनों मोहल्लों के बीच तकरीबन दो घंटे तक जम कर पत्थरबाजी हुई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ, सिटी डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय समेत एक सौ से भी अधिक पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. पत्थरबाजों ने दाराेगा सहित पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया. पत्थरबाजी में 9 पुलिसकर्मी व एक युवती समेत एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गांजा पीने से मना किया, तो करने लगे मारपीट : शुक्रवार रात 8 बजे मुर्गियाचक के रहनेवाले चार लोग राजेश, रिजवान, इस्माइल और सुरेश शराब के नशे में मुर्गियाचक चौक पर गांजा पी रहे थे. तभी मसकन बरारी इलाके के रहने वाले बंटी, जितेंद्र और सोनी ने आकर
उनका विरोध किया और कहीं और जाकर गांजा पीने की बात कही. इसी बात पर चारों नशेड़ियों ने पहले विरोध करने वाले तीन युवकों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि इसके बाद पास के ही एक दुकान से लाठी निकाल कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. लाठी चलाने के दौरान मसकन बरारी के बच्चे के सिर में चोट लग गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मसकन बरारी से दर्जनों लोग मुर्गियाचक चौक पर जमा हो गये. लोगों का कहना है कि इसी दौरान मुर्गियाचक की ओर से अचानक मसकन बरारी के लोगों पर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इसके जवाब में मसकन बरारी की ओर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गयी. प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि एक बात को लेकर तनाव बढ़ा और इसे कुछ लोगों ने अलग मोड़ देने की कोशिश की. इसी के कारण यह स्थिति हुई.
तीन दिन पूर्व हुई घटना को नाथनगर थानेदार ने किया नजरअंदाज, बढ़ा तनाव
रुक-रुक कर होती रही पत्थरबाजी
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे नाथनगर थाने के दारोगा हरि किशोर सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजों ने खदेड़ दिया. दारोगा श्री सिंह घायल हो गये.
घटना के बाद मौके पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नाथनगर थाना समेत मधुसूदनपुर थाना, ललमटिया थाना, विश्वविद्यालय थाने के सभी पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया, पर लोगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया. इस दौरान करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना के बाद मौके पर सदर एसडीओ आशीष नारायण सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर समेत डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.
इसके बाद मौके पर स्टेट रैफ समेत पुलिस लाइन में मौजूद स्पेशल रिजर्व पुलिस को भी मौके पर भेजा गया. उक्त बलों के पहुंचने पर तत्काल तो हालात पर काबू पा लिया गया पर रह रहकर लोग मोहल्लों से निकलकर देर रात तक एक-दूसरे मोहल्ले पर पत्थरबाजी करते रहे.
घटना के बाद नाथनगर समेत पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर शहर के हर चौक-चौराहे पर नजर रखने को कहा गया. नाथनगर समेत आसपास के इलाकों में देर रात पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर फ्लैशर और सायरन बजाकर दौड़ती रहीं. कई बार मोबाइल भी नेटवर्क से बाहर होता रहा.
प्रभात खबर की अपील
हर हाल में बनाये रखें अमन-चैन, सौहार्द के धागों को टूटने न दें : समाज की बेहतरी इसी में है कि हमारे आसपास शांति-सौहार्द कायम रहे. शांति में खलल पड़ने से आम जिंदगी तबाह हो जाती है. घरों से निकलना, बच्चों का स्कूल जाना, बाजार से जरूरी सामान की खरीदारी की कौन कहे, जिंदगी ही कैद हो जाती है. हम अपने परिजनों की कुशलता को लेकर आशंकित रहते हैं, मानसिक दबाव चारों पहर बना रहता है. ऐसे में जरूरी है कि हम किसी उत्तेजना में न फंसें.
अफवाहों को हवा न दें और एक जिम्मेवार शहरी के नाते अमन-चैन की जड़ों को मजबूत करें. आप जानते हैं कि अशांति की कीमत आखिरकार आम लोगों को ही चुकानी पड़ती है. अशांति के चलते अपने शहर के नाम पर जो धब्बा लगता है, वह आसानी से मिटता नहीं. समाज के ज्यादातर लोग चाहते हैं कि अमन-चैन बना रहे. शांति-सौहार्द में खलल न पड़े. धर्म चाहे कोई भी हो, सभी धर्मों का एक ही संदेश है कि इंसानियत कायम रहे. यह मनुष्यता बची रहे. तो आइए, संकल्प लें कि हम शांति व भाईचारा बनाये रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें