12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग पर बढ़ रहा है आर्थिक बोझ

साहिबगंज : पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ने से आम लोगों से लेकर किसानों के बीच असर पड़ने लगा है. पिछले 15 दिनों मे पेट्रोल की कीमत 2.62 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं डीजल की कीमतों में 3.49 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.13 मई के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की […]

साहिबगंज : पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ने से आम लोगों से लेकर किसानों के बीच असर पड़ने लगा है. पिछले 15 दिनों मे पेट्रोल की कीमत 2.62 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं डीजल की कीमतों में 3.49 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.13 मई के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आना शुरू हुआ हैं. 13 मई को पेट्रोल की कीमत 75.3 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 69.64 रुपये प्रति लीटर थी.

वहीं 31 मई को यह बढ़ कर पेट्रोल 77.97 रुपये प्रति लीटर व डीजल 73.13 रूपये प्रति लीटर लोगों को भरवाना पड़ रहा है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से जहां वाहन चालकों पर असर पड़ा है. वहीं डीजल के दाम बढ़ने से किसानों को भारी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा हैं. डीजल के दाम मे बढ़ोतरी की जा रही है. जो न्याय संगत नही है किसान अपनी खेतों की सिंचाई डीजल पंप के माध्यम से ही करते है, लेकिन लगातार डीजल के दाम मे बढोतरी होने से किसानों को अतिरिक्त बोझ उठाना पड रहा हैं. पेट्रोल पंप संचालक सुशील केजरीवाल ने बताया कि डीजल व पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने से किसानों व आम नागरिक पर आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है.

क्या कहते है किसान
लगातार डीजल के दाम बढ़ने से सिंचाई करने मे अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है, पर उस हिसाब से सब्जी के दाम नहीं मिल रहा हैं.
मनोज यादव
पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल की कीमत में वृद्धि हुई है जिसका सबसे अधिक प्रभाव मध्य वर्ग परिवार पर पड़ रहा है.
बशर नवाज
बैंक कर्मी
डीजल के लगातार दाम बढ़ने से किसानों पर इसका असर पड़ रहा हैं. किसान लगता है कि इस बार दाम डीजल के अचानक दाम बढ़ जाने से किसान खेती नहीं कर पायेंगे.
गोपाल यादव
15 दिनों में पेट्रोल व डीजल के दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
13 मई 75.03 69.64
14 मई 75.18 69. 88
15 मई 75.30 70.11
16 मई 75.41 70.33
17 मई 75.59 70.56
18 मई 75.81 70.86
19 मई 76.05 71.10
20 मई 76.31 71.37
21 मई 76.57 71.63
22 मई 76.80 71.91
23 मई 77.04 72.18
24 मई 77.28 72.38
25 मई 77.56 72.61
26 मई 77.67 72.76
27 मई 75.79 72.93
28 मई 77.79 73.05
29 मई 78.03 73.19
30 मई 78.02 73.18
31 मई 77.97 73.13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें