बेगूसराय (कोर्ट) : पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह मद्य निषेध न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित पीयूष कमल दीक्षित को बेगूसराय व्यवहार न्यायालय का प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा जो एससी-एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित थे. उन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय एवं मद्य निषेध अधिनियम के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया गया है.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम धर्मशील श्रीवास्तव को एससी/एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया गया है. न्यायिक पदाधिकारी पीयूष कमल दीक्षित और अनिल कुमार सिन्हा ने अपने-अपने न्यायालय का कार्यभार आज से संभाल लिया है.