10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूष कमल दीक्षित बने प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

बेगूसराय (कोर्ट) : पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह मद्य निषेध न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित पीयूष कमल दीक्षित को बेगूसराय व्यवहार न्यायालय का प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा जो एससी-एसटी न्यायालय के विशेष […]

बेगूसराय (कोर्ट) : पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह मद्य निषेध न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित पीयूष कमल दीक्षित को बेगूसराय व्यवहार न्यायालय का प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा जो एससी-एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित थे. उन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय एवं मद्य निषेध अधिनियम के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया गया है.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम धर्मशील श्रीवास्तव को एससी/एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित किया गया है. न्यायिक पदाधिकारी पीयूष कमल दीक्षित और अनिल कुमार सिन्हा ने अपने-अपने न्यायालय का कार्यभार आज से संभाल लिया है.

बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के लिए कंपनी के चयन पर आज होगा फैसला
सिटी लेवल एडवाइजरी
लोगों से सलाह लिये जान के लिए सिटी लेवल एडवाजरी का गठन किया जायेगा. इसमें एमपी, स्थानीय एमएलए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, एनजीओ को रखे जाने की सहमति प्रदान की गयी. समय-समय पर उक्त लोगों सलाह दें सकेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
देश के 99 अन्य स्मार्ट सिटी की बराबरी में बिहारशरीफ को लाना मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के 1517 करोड़ में से विकास कार्य पर 1301 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है. चयनित कंपनी सबसे पहले का शहर का सर्वे करके प्रोजेक्ट के अनुसार प्राक्कलन तैयार किया जायेगा. इसके बाद इसी माह से काम भी शुरू करना होगा.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें