15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र ने बनायी पेट्रोल से चलनेवाली साइकिल

छठवीं के छात्र की अगली योजना इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने की रायगंज : अदम्य इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है. इसी उक्ति को सार्थक करते हुए छठवीं कक्षा के छात्र पवन शर्मा ने पेट्रोल-चालित साइकिल का निर्माण किया है. अपनी साइकिल को नया रुप देने के बाद पवन रोज […]

छठवीं के छात्र की अगली योजना इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने की
रायगंज : अदम्य इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है. इसी उक्ति को सार्थक करते हुए छठवीं कक्षा के छात्र पवन शर्मा ने पेट्रोल-चालित साइकिल का निर्माण किया है. अपनी साइकिल को नया रुप देने के बाद पवन रोज इसी साइकिल से स्कूल जाने लगा है.
इस साइकिल के निर्माण में उसे 18 हजार रुपए की लागत आयी है. इस नयी साइकिल को तैयार करने के बाद पवन की योजना इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार करने की है. इसके लिये उसने काम शुरु भी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पवन शर्मा रायगंज शहर के विधाननगर इलाके का निवासी है और वह टेक्नो-इंडिया में छठवीं कक्षा में पढ़ता है.
पवन का सपना इंजीनियर बनने का है. बचपन से ही उसका मशीनों के प्रति विशेष लगाव रहा है. पेट्रोल चालित साइकिल बनाने के बाद उसकी योजना इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार करने की है. पवन की इस योजना के लिये उसके ताऊ गिरिधारी शर्मा उसे हरसंभव आर्थिक मदद देने के लिये तैयार रहते हैं.
अपने सहपाठी के साथ बातचीत में ही एक बार उसने कह दिया कि क्या पेट्रोल से साइकिल चल सकती है? उसके बाद ही पवन ने गूगल में सर्च कर परियोजना पर काम करना शुरु किया.
उसके बाद उसने पल्सर बाइक का इंजन के अलावा पेट्रोल टैंक, डायनामो, डिश ब्रेक और अन्य पुर्जों को लगाकर 16 रोज की कोशिश के बाद पेट्रोल चालित साइकिल तैयार कर लिया. इसमें उसे 18 हजार रुपए की लागत आयी है. अब वह ट्यूशन पढ़ने के लिये अपनी नई साइकिल से तेजी से पहुंच जाता है. उसकी यह पेट्रोल-साइकिल 80 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है.
उसके इस महत्वपूर्ण प्रयास का सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं. पेट्रोल साइकिल तैयार करने के बाद अब उसकी नजर इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार करने पर है. अपने मकान के उपरी तल्ले के एक कमरे में उसने काम शुरु भी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें