13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीआरएमसी सड़क की गुणवत्ता की खुली पोल, छह माह से कांट्रैक्टर ने नहीं कराया है कोई काम

खर्च के बारे में जानकारी नहीं देनेवाले प्रत्याशी को नोटिस भागलपुर : पिछले वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव में जिले के करीब तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने चुनाव के बाद परिणाम घोषित हो जाने के 30 दिनों के अंदर व्यय लेखा पंजी जमा नहीं किया था. ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग ने नोटिस भेजा है. इन्हें 27 […]

खर्च के बारे में जानकारी नहीं देनेवाले प्रत्याशी को नोटिस

भागलपुर : पिछले वर्ष हुए नगर निकाय चुनाव में जिले के करीब तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने चुनाव के बाद परिणाम घोषित हो जाने के 30 दिनों के अंदर व्यय लेखा पंजी जमा नहीं किया था. ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग ने नोटिस भेजा है. इन्हें 27 जून को आयोग मुख्यालय में अपना पक्ष रखने को बुलाया गया है. आयोग ने डीएम को निकाय चुनाव के अभ्यर्थियों को नोटिस का तामिला कराने की जिम्मेदारी दी है.
आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त मिथिलेश कुमार साहू ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद और कहलगांव नगर पंचायत के अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. आयोग ने दोनों नगर निकायों के विजयी पार्षदों के नाम भी मांगे हैं.
इन्हें भेजा गया नोटिस : सुल्तानगंज नगर परिषद: वार्ड-दो की पार्वती देवी, वार्ड-चार के विभूति कुमार विकल, वार्ड-चार के प्रकाश कुमार यादव, वार्ड-पांच के रामजी यादव, वार्ड-पांच के सिंटू कुमार साह, वार्ड-छह के सुरेश मोदी, वार्ड-आठ के सज्जाद, वार्ड-नौ के बीबी सलीमा खातून, वार्ड-नौ की नगमा शाह्नवाज, वार्ड-दस की बीबी शाहिदा खातून, वार्ड-दस कीअकतरी खातून उर्फ आमना, वार्ड-10 की नजमा खातून, वार्ड-10 की बीबी शालहुन, वार्ड-10 की राबिया खातुन, वार्ड-10 की शबनम आरा, वार्ड-11 की वीणा देवी, वार्ड-17 की निशी शर्मा, वार्ड-17 की मीनाक्षी कुमारी, वार्ड-18 की सुनीता देवी, वार्ड-18 की अहिल्या देवी, वार्ड-21 के अनिल मंडल, वार्ड-21 के गणेश मांझी, वार्ड-22 के चंद्रदेव मंडल, वार्ड-23 की निक्की रानी उर्फ निकी रानी, वार्ड-24 के भोला मंडल, वार्ड-24 की स्वर्ण लता भारती, वार्ड-24 की जीरा देवी, वार्ड-25 के अनिल कुमार सिंह, वार्ड-25 के सुभाष मंडल, वार्ड-25 के निराकर भारती.
सुलतानगंज नगर परिषद व कहलगांव पंचायत के प्रत्याशी को 27 जून को मुख्यालय आने का नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें