गाजियाबाद : साहिबाबाद के गरिमा गार्डेन के एक फ्लैट में एक ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस घटना में शामिल दो अन्य व्यक्ति उनके पहुंचने से पहले ही कल रात फरार हो गये. साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट मालिक की पहचान बागपत निवासी रवि के रूप में हुई है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है