रांची/नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत झारखंड में 14,526 मकान के निर्माण को मंजूरी दे दी है. केंद्र ने देश भर में 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,209 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता युक्त 7,227 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दीगयी है.
इसे भी पढ़ें : RANCHI : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से 50 हजार रुपये घूस मांगते हैं पार्षद, मेयर से लोगों ने की शिकायत
केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की 34वीं बैठक में इस आशय की स्वीकृति दीगयी. आंध्रप्रदेश के लिए 56,512 मकानों को मंजूरी दीगयी, जबकि उत्तर प्रदेश को 23,060 मकान मिले हैं. इसी तरह, मध्यप्रदेश के लिए 17,920 मकानों को मंजूरी दीगयी है.
झारखंड के लिए 14,526 मकानों और महाराष्ट्र के लिए 13,506 मकानों की स्वीकृति दीगयीहै. अन्य जिन राज्यों में मकानों की मंजूरी दीगयी है, उनमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओड़िशा, पंजाब और असम शामिल हैं.