रांची. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम में 50 रुपये की वृद्धि हो गयी है. बिना सब्सिडी के घरेलू गैस सिलिंडर 701.50 के बदले अब 751.50 रुपये में मिलेंगे. इस पर सब्सिडी अब 200.72 रुपये की जगह 248.28 रुपये मिलेगी.
इस तरह सब्सिडी के गैस सिलिंडर के दाम में 2.44 रुपये की वृद्धि हुई है. बिना सब्सिडी के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर (19 किलो) 1259 की जगह अब 1338 रुपये में मिलेंगे. इसमें 79 रुपये की वृद्धि हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.