20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासिंग के खेल में कई हस्तियों की संलिप्तता की जांच शुरू, सबूत इकट्ठा कर रही पुलिस

मामले में पुलिस ने उक्त नामों की सूची तैयार कर तकनीकी शाखा की मदद से अनुसंधान में जुट गयी है. दूसरी तरफ मामले में शहरी क्षेत्र में सक्रीय दलालों और इंट्री माफिया काे चिह्नित करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मामले में खुफिया टीम का गठन कर एसएसपी खुद […]

मामले में पुलिस ने उक्त नामों की सूची तैयार कर तकनीकी शाखा की मदद से अनुसंधान में जुट गयी है. दूसरी तरफ मामले में शहरी क्षेत्र में सक्रीय दलालों और इंट्री माफिया काे चिह्नित करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मामले में खुफिया टीम का गठन कर एसएसपी खुद भी मामले की जांच में जुट गए हैं.बता दें कि इंट्री पासिंग माफिया मामले में गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को भागलपुर, नवगछिया समेत आसपास के जिला में सक्रीय करीब पांच दर्जन माफियाओं का नाम बताया था.
मामले में पुलिस ने उन लोगों के मोबाइल नंबरों की सूची तैयार कर उनकी जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार मामले में पुलिस को लालू मंडल के पास जो डायरी मिली है, उसमें कई प्रशासनिक समेत शहर के सफेदपोश लोगों के नाम से हिसाब किताब मिल रहे हैं. मामले में पहले ही एसएसपी द्वारा पुलिस विभाग समेत डीटीओ, एमवीआइ और खनन विभाग के लोगों के संलिप्त होने की बात का खुलासा किया था. जिसके बाद लगातार पुलिस उनके विरूद्ध सबूत इकट्ठा कर सिकंजा कसने की तैयारी कर रही है
.
मामले में गिरफ्तार लोगों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है पुलिस. इंट्री पासिंग मामले में गिरफ्तार लोगों में लालू मंडल के अलावा मुंशी का काम देखने वाला गौतम मंडल, झंडापुर निवासी विकास पंडित और बेगूसराय निवासी ट्रक चालक रंजीत चौधरी शामिल हैं. मामले में पुलिस एक तरफ जहां तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर पासिंग के खेल के पीछे मौजूद लोगों की खोज में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ मामले में पुलिस गिरफ्तार पासिंग माफियाओं को रिमांड में लेकर पूछताछ भी कर सकती है.
नवगछिया अप्रोच रोड स्थित एक ढाबा चिह्नित. नवगछिया अप्रोच रोड स्थित जिस ढाबे पर बैठकर इंट्री पासिंग के लेनदेन का खेल किया जाता था उसे भी पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. अभी तक की जांच में पुलिस को प्रशासनिक कर्मियों के भी उठने-बैठने के बारे में पता चला है. वहीं पुलिस को मामले में ट्रकों को लाइन करने वाली एक स्कॉर्पियो कार की तलाश है. इसके अलावा भी पासिंग करने वाली गाड़ियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
दो आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज
मामले में चार लोगों के गिरफ्तार होने के बाद लालू मंडल का साढ़ू अजय मंडल और सच्चिदानंद नाम के व्यक्ति फरार हैं. उक्त दोनों फरार लोगों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने झारखंड समेत कटिहार और कुरसेला में छापेमारी के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग के लिए संपर्क किया है. इसके अलावा पुलिस ने फरार आरोपितों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
बता दें कि पासिंग का खेल उजागर करने के लिए विगत 27 मई को कहलगांव एसडीपीओ दिलनवाज अहमद खुद ही ट्रक लेकर मिर्जाचौकी से सबौर तक चले थे. मामले में एसडीपीओ ने खुद ही पुलिसकर्मियों समेत रात्रि गश्ती में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को रंगे हाथ अवैध वसूली करते पकड़ा था. मामले में कहलगांव एसडीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार करने के बावजूद अभी तक मामले में किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवायी नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें