10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक बंद तो लोग लगाते रहे एटीएम के चक्कर

बिदुपुर : बिदुपुर प्रखंड के तमाम बैंकों में दूसरे दिन भी ताले लटके रहे जिससे सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा लोग एटीएम के चक्कर लगाते देखे गये़ एक दर्जन एटीएम में पैसे नदारद रहे खासकर व्यवसायियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित लगभग डेढ़ दर्जन विभिन्न बैंकों की शाखाएं […]

बिदुपुर : बिदुपुर प्रखंड के तमाम बैंकों में दूसरे दिन भी ताले लटके रहे जिससे सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा लोग एटीएम के चक्कर लगाते देखे गये़ एक दर्जन एटीएम में पैसे नदारद रहे खासकर व्यवसायियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित लगभग डेढ़ दर्जन विभिन्न बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. देशव्यापी दो दिवसीय बंद के आह्वान पर बुधवार को सभी बैंकों में ताले लटके रहे, जिससे आमलोगो को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

खासकर व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विदित हो की बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रहीमापुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दाउदनगर एवं पकौली स्थित इलाहाबाद बैंक, पानापुर धर्मपुर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, चेचर स्थित केनरा बैंक, माइल स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,

चकसिकंदर स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,चकौसन स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि शाखाओं में ताले लटके दिखे. जिसके कारण बैंको की शाखाओं में लेन-देन बाधित रहा. इलाहाबाद बैंक के बिदुपुर बाजार शाखा के सहायक प्रबंधक किशोर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संघ के आह्वान पर दो दिनों के हड़ताल को लेकर दूसरे दिन भी सभी बैंको की शाखाओं में तालाबंदी करायी गयी. एवं केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें