17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न जातियों के नाम पर गठित विकास बोर्ड को भंग करने की मांग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा सिलीगुड़ी के माकपातत्कालविधायक अशोक भट्टाचार्य ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न जातियों के नाम पर गठित विकास बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने विकास बोर्ड में घोटाले का भी आरोप लगाया है. श्री भट्टाचार्य बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में संवाददाताओं […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा सिलीगुड़ी के माकपातत्कालविधायक अशोक भट्टाचार्य ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न जातियों के नाम पर गठित विकास बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने विकास बोर्ड में घोटाले का भी आरोप लगाया है.
श्री भट्टाचार्य बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे .श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोजमुमो नेता बिमल गुरुंग को राजनीतिक रुप से कमजोर करने के लिए विभिन्न जातियों के नाम पर विकास बोर्ड का गठन किया. इन्हीं में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस बात को माना है.
यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को जब विभिन्न बोर्डों के साथ प्रशासनिक बैठक कर रही थी तब उन्होंने कहा था कि विकास बोर्डों में गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही है उन्होंने संबंधित विकास बोर्डों को चेतावनी भी दी थी. उसी की प्रतिक्रिया में बृहस्पतिवार को मेयर अशोक भट्टाचार्य विकास बोर्ड को आवंटित धन तथा उसके खर्च की ऑडिट कराने एवं पूरे मामले की जांच कराने की मांग की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक में माना है कि में गड़बड़ी हुई है.
मुख्यमंत्री ऐसा कह रही हैं तो कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ी जरूर है .इसलिए पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए .उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसी भी जांच को खारिज कर दिया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार यह जानती है कि विकास बोर्डों में घोटाले हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसकी पूरी जांच नहीं कराना चाहेंगी. क्योंकि इससे उन्हीं की बदनामी होगी. इसलिए केंद्रीय एजेंसी इडी से इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास बोर्डों को घर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से धन आवंटित किए गए थे. अब इन्हीं आवंटन में हेराफेरी की शिकायत मिल रही है. कितने घरों का निर्माण हुआ है, इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए .
इस तरह के भी आरोप सामने आ रहे हैं कि बगैर घरों के निर्माण के ही पैसे हजम कर लिए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ पर विभिन्न जातियों के लिए घर बनाने के नाम पर जो पैसे आवंटित हुए उस में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है . ऐसी भी शिकायतें मिली है कि बोर्ड द्वारा घर बनाने के लिए आवंटित राशि से सीमेंट आदि खरीदकर सिलीगुड़ी तथा समतल क्षेत्र में उसका उपयोग कर लिया गया है.
उन्होंने इस प्रकार के जातीय बोर्ड की व्यवस्था को ही पूरी तरह से खारिज कर दिया. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का मकसद जातियों के नाम पर विकास बोर्ड बनाकर विकास करना नहीं बल्कि विमल गुरुंग को कमजोर करना था. वह अपने मकसद में कामयाब रही हैं. गोरखा जाति में जातियों के नाम पर लोग बट गए .इसका फायदा मुख्यमंत्री तथा उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को हुआ है. मुख्यमंत्री ने विमल गुरुंग को हटाकर विनय तमांग को जीटीए की कुर्सी सौंपी है. ऐसी परिस्थिति में जातियों के नाम पर बोर्डों की कोई आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने विभिन्न विकास बोर्ड को भंग कर पूरी शक्ति जीटीए को देने की मांग की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जीटीए को ही शक्तिशाली किया जाना चाहिए. जीटीए के तहत ही विभिन्न जातियों के लिए घरों का निर्माण एवं उनके विकास के अन्य काम होने चाहिए. यदि ऐसा होता है तो विकास बोर्डों की कोई आवश्यकता ही नहीं रहेगी.
यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न जातियों के लिए करीब एक दर्जन से भी अधिक विकास बोर्डों का गठन किया है. इन बोर्डों को राज्य सरकार करोड़ों रुपए आवंटित करती है. इन्हीं पैसों में गड़बड़ी के आरोप पिछले कुछ दिनों से लग रहे हैं. विभिन्न विकास बोर्ड के सदस्य ही ऐसा आरोप लगा रहे हैं और बोर्ड के प्रेसिडेंट तथा वाइस प्रेसिडेंट पर निशाना साध रहे हैं.
प्रखंड भाजपा को मजबूत बनाने पर जोर
खोरीबारी. खोरीबारी प्रखंड भाजपा की ओर से देविगंज में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के बारे में बताया गया कि शक्ति केंद्रों के प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिये बुलाया गया था.
बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के खोरीबारी प्रखंड अध्यक्ष उत्तम सिंह ने बीन्नाबारी अंचल के तीनों शक्ति केंद्रों के प्रभारियों से कहा की संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाय. उन्होंने शक्ति केंद्र के प्रभारियों को अगले पंद्रह दिनों में अधिक से अधिक सक्रिय सदस्यों को जोड़ने और पार्टी को मजबूती प्रदान करने को कहा.
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो के सिलीगुड़ी जिला महासचिव कंचन देवनाथ ने कहा की पार्टी तभी मजबूत होगी, जब हम बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करेंगे. इसलिये हमें बूथ स्तर पर जितना हो सके कार्यकर्ताओं को जोड़ना है. इस बैठक में भाजयुमो प्रखंड सभापति शिबू दास, भाजयुमो सिलीगुड़ी जिला महासचिव कंचन देवनाथ, भाजपा नेता सुखमय वनीत, वीरेन सिक्दार के साथ महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें