नयी दिल्ली : शाओमी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 8 लांच कर दिया है. यह फोन अपने फीचर्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहा. चीनी कंपनी शाओमी ने अपनेसालाना प्रोडक्ट लांच इवेंट में इस हैंडसेट से पर्दा उठाया. इस नये हैंडसेट के मॉडल का नामकरण शाओमी की 8th एनिवर्सरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
Officially introducing you to #Mi8!
A stunningly beautiful phone with an incredible 12MP + 12MP AI dual camera, Snapdragon 845, dual-frequency GPS and amazing 6.21" AMOLED full screen display. Is this your new phone? pic.twitter.com/tsspDTWkAM
— Xiaomi (@Xiaomi) May 31, 2018
Xiaomi Mi 8 हैंडसेट प्रीमियम स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आया है. फोन की खासियतों की बात करें, तो इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले, डिस्प्ले के टॉप पर नॉच, हाई एन्ड हार्डवयेर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इंफ्रारेड फेस अनलॉक और एडवांस फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गयी है.
शाओमी मी 8 फिलहाल चीन में ही उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि इसे भारत सहितआठ अन्य देशों में जल्द ही पेश किया जाएगा. कह सकते हैं कि शाओमी कायह नया फोन हाल ही में लांच हुए वनप्लस 6केटक्कर का है.
इसके साथ Xiaomi Mi 8 Explorer Edition को भी लांच किया गया, जो 8 जीबी रैम, 3डी फेस रिकग्निशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रांसपेरेंट बैक जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस इवेंट में Xiaomi Mi 8 SE स्मार्टफोन, 75 इंच का Mi TV 4, Mi VRस्टैंडअलोनऔर Mi Band 3 भी लांच किया.
Xiaomi Mi 8 कीमत, उपलब्धता
Xiaomi Mi 8 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 28,600 रुपये) है. वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 2,999 चीनी युआन (लगभग 31,600 रुपये) और 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 चीनी युआन (लगभग 34,800 रुपये) का आयेगा. यह हैंडसेट व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसके अलावा, Mi 8 Explorer Edition में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 39,000 रुपये) रखी गयी है.
Xiaomi Mi 8 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.21 इंच
- रिजॉल्यूशन – 1080×2248 पिक्सल
- एेस्पेक्ट रेशियो – 18:7.9
- ओएस – एंड्रॉयड ओरियो
- एंड्रॉयड लांचर – MIUI 10
- प्रोसेसर – ऑक्टा कोर
- रैम – 6GB
- स्टोरेज – 64GB
- फ्रंट कैमरा – 20MP
- रियर कैमरा – 12MP
- बैटरी – 3400mAh
- कनेक्टिविटी : 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, डुअल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट