22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन : ‘ब्लैक पैंथर” कैटसूट में ही खेलेंगी सेरेना

पेरिस : टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ‘ ब्लैक पैंथर ‘ कैटसूट पर उठे सवालों के बावजूद फ्रेंच ओपन में आगे भी इसी परिधान में कोर्ट पर उतरेंगी. अमेरिका की 36 साल की इस खिलाड़ी की ड्रेस पर यह सवाल उठा कि इससे खेल के दौरान कोर्ट में पहने जाने वाले परिधान के नियमों की अवहेलना […]

पेरिस : टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ‘ ब्लैक पैंथर ‘ कैटसूट पर उठे सवालों के बावजूद फ्रेंच ओपन में आगे भी इसी परिधान में कोर्ट पर उतरेंगी. अमेरिका की 36 साल की इस खिलाड़ी की ड्रेस पर यह सवाल उठा कि इससे खेल के दौरान कोर्ट में पहने जाने वाले परिधान के नियमों की अवहेलना हो रही या नहीं.

मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में सेरेना ने इसी परिधान में दिखीं थी. सेरेना ने मां बनने के बाद रोलां गैरां में शानदार वापसी करते हुए चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिस्कोवा को हराकर ग्रैंडस्लैम में जीत से वापसी की. उन्होंने क्रिस्टिना को 7-6, 6-4 से शिकस्त देकर 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताबी जीत के बाद ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.

मैच के बाद हालांकि सेरेना की जीत से ज्यादा सुर्खियां उनकी ड्रेस ने बटोरी. वह कैटसूट में ‘सुपर हीरो’ और ‘वारियर प्रिंसेस’ की तरह दिख रहीं थी. उनका ड्रेस सुपरहीट फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ से प्रेरित था जिसे खेल परिधान बनाने वाली कंपनी नाईकी ने तैयार किया है.

नाईकी की प्रवक्ता ने कहा, ‘वह दूसरे दौर के मैच में भी इसी ड्रेस में दिखेंगी.’ क्रिस्टिना प्लिस्कोवा ने उनकी ड्रेस पर सवाल उठाये. विश्व रैंकिंग में 70वें स्थान पर काबिज प्लिस्कोवा ने सेरेना से मैच गंवाने के बाद कहा, ‘मैं सोच रहीं थी क्या यह नियमों के मुताबिक है. मुझे यह भी नहीं पता उनका परिधान किस चीज से बना है.

यह नियोप्रिन की तरह दिख रहा था. उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए, या फिर बिना परिधान के खेलना चाहिए.’ ऑस्ट्रेलिया की युगल खिलाड़ी एरिना रोडिओनोवा ने भी सेरेना की परिधान पर सवाल उठाये. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ यह सेरेना के परिधान के खिलाफ नहीं है, यह अच्छा दिख रहा था. लेकिन मैं सोच रहीं थी यह नियमों के मुताबिक कैसे है क्योंकि हमें धुटने के थोड़े नीचे तक ही लैगिंग्स पहनने की छूट है और लैगिंग्स के ऊपर हमेशा स्कर्ट या शार्ट्स पहनना होता है.

क्या नियमों को कोई बदलाव हुआ है? ‘ रूस की खिलाड़ी अल्ला कुद्रयावत्सेवा ने उम्मीद जतायी कि सेरेना के परिधान से खेल के नियमों के बारे में फिर से सोचा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे कई बार लैगिंग्स के ऊपर स्कर्ट पहनने के लिए कहा गया. यह काफी असुविधाजनक होता है. मुझे उम्मीद है कि अब हम सिर्फ लैगिंग्स पहन सकेंगे. सेरेना इसे जारी रखो.’

रोलां गैरां में तीन बार चैम्पियन रही सेरेना ने भी अपने परिधान का बचाव करते हुए कहा कि यह परिधान उनके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि बेटी की जन्म के बाद खून के थक्के जमने से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ गयी थी और इससे बचाव के लिए यह परिधान जरूरी था. अपना 24 वां ग्रैंड स्लैम जीतने के इरादे से खेल रही सेरेना का दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की एशेघ बार्टी से सामना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें