10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं के रिजल्ट के बाद 11वीं में नामांकन का दौर हुआ शुरू

पटना : सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब 11वीं में एडमिशन का दौर शुरू होगा. इसे लेकर शहर के प्राइवेट स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नामांकन के लिए स्कूलों की ओर से कटऑफ की घोषणा कर दी गयी है. शहर के प्रमुख […]

पटना : सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब 11वीं में एडमिशन का दौर शुरू होगा. इसे लेकर शहर के प्राइवेट स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
नामांकन के लिए स्कूलों की ओर से कटऑफ की घोषणा कर दी गयी है. शहर के प्रमुख स्कूलों द्वारा कटऑफ 80 प्रतिशत व इससे अधिक तय किया गया है.
जबकि बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों के लिए कटऑफ का प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत तक है. इसके साथ ही इस महीने आवेदन समेत नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
नोट्रेडम एकेडमी : जानकारी के अनुसार नोट्रेडम एकेडमी में साइंस के लिए 90 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 85 प्रतिशत तथा आ‌र्ट्स के लिए 80 प्रतिशत कटऑफ तय किया गया है. यहां प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला लिया जायेगा. जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा की जायेगी.
केंद्रीय विद्यालय : केंद्रीय विद्यालय में साइंस का कटऑफ 60 व कॉमर्स का 55 प्रतिशत तय किया गया है. ह्यूमिनिटीज के लिए कटऑफ तय नहीं है.
नामांकन में पहले केंद्रीय विद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही प्राथमिकता दी जाती है. आवेदकों की संख्या अधिक होती है, इस कारण प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला लिया जाता है. एडमिशन कैलेंडर के अनुसार 10 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी, जबकि 20 दिनों के अंदर विद्यार्थियों की चयन सूची जारी कर दी जायेगी. 30 जून तक विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
संत माइकल स्कूल
संत माइकल स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन करनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से भी गुजरना होगा. स्कूल में साइंस का कटऑफ 90 व कॉमर्स का 80 प्रतिशत है. बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करनेवाले विद्यार्थियों के लिए साइंस का कटऑफ 80 व कॉमर्स का 70% है. स्कूल में आइसीएसई (10वीं) पास विद्यार्थियों का आवेदन लिया जा चुका है. जबकि बिहार बोर्ड के विद्यार्थी रिजल्ट की घोषणा के बाद आवेदन कर सकेंगे.
डॉन बॉस्को एकेडमी
डॉन बॉस्को एकेडमी में 11वीं में नामांकन के लिए साइंस स्ट्रीम में गणित, अंग्रेजी व साइंस में 80 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है, जबकि कॉमर्स के लिए अंग्रेजी, गणित व साइंस या कॉमर्स में 75 प्रतिशत अंक होना चाहिए. ऐसे विद्यार्थी डायरेक्ट एडमिशन ले सकेंगे. उनके अलावा कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें