21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया पहुंचे, महातिर मोहम्मद से की मुलाकात

कुआलालंपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मलेशिया पहुंचे. यहां उन्होंने देश के नव – निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की. आपको बता दें कि मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को शपथ ग्रहण किया. दुनिया के सबसे उम्र दराज निर्वाचित नेता महातिर के नेतृत्व में विपक्षी […]

कुआलालंपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मलेशिया पहुंचे. यहां उन्होंने देश के नव – निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की. आपको बता दें कि मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को शपथ ग्रहण किया.

दुनिया के सबसे उम्र दराज निर्वाचित नेता महातिर के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने हाल मे संपन्न आम चुनावों में बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन पर अभूतपूर्व जीत हासिल की. बीएन मलेशिया में 1957 से सत्ता में थी. मोदी और महातिर के बीच व्यापार और निवेश के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होने की संभावना है.

नयी दिल्ली में ही मोदी ने कहा था कि इंडोनेशिया से सिंगापुर जाने के दौरान वह कुछ समय के लिए मलेशिया में रूककर महातिर से मुलाकात करेंगे और नये मलेशियाई नेतृत्व को बधाई देंगे. मलेशिया से प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर जाएंगे , जहां वह वार्षिक सुरक्षा बैठक शांगरी – ला डायलॉग में कल अहम भाषण देंगे.

इंडोनेशिया की पहली सरकारी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ ‘‘ सकारात्मक चर्चा ‘ की. भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सहित 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें