22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम कार्यक्रम के ‘पीड़ितों’ को मिले सरकारी मदद

धनबाद. झारखंड विकास मोर्चा (प्रा) के जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा है कि पिछले 25 मई को बलियापुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने के क्रम में तोपचांची के तांतरी गांव के 27 वर्षीय रितेश कुमार सोनी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी. मवि पोटरी, कुमारधुबी, निरसा 3 के सीआरपी काली चरण कुमार बलियापुर […]

धनबाद. झारखंड विकास मोर्चा (प्रा) के जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा है कि पिछले 25 मई को बलियापुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने के क्रम में तोपचांची के तांतरी गांव के 27 वर्षीय रितेश कुमार सोनी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी.
मवि पोटरी, कुमारधुबी, निरसा 3 के सीआरपी काली चरण कुमार बलियापुर में ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिर जाने के बाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. परघा, बलियापुर के 18 वर्षीय प्रद्युम्न कर्मकार का कोई पता नहीं चल पा रहा है. वह गुम है. लेकिन प्रशासन के अधिकारी मौन साधे हैं. सरकार का यही अमानवीय चेहरा सच है, जो सबके सामने है.
सिन्हा बुधवार को राजेंद्र पार्क गोल्फ ग्राउंड में जेवीएम की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा गया कि चुकी प्रधानमंत्री का वह सरकारी कार्यक्रम था. इसलिए मृतक के परिवार को मुआवजा, बीमार कर्मी के इलाज का खर्च और गुमशुदा की तलाश सरकार को करानी चाहिए. बैठक में 12 जून को बिजली संकट के विरोध में धनबाद जीएम ऑफिस का घेराव, मूलभूत समस्याअों के निदान के लिए 13 जून को अंचल-सह-नगर कार्यालय झरिया के समक्ष जोरदार प्रदर्शन और 6,7,8 जून को क्रमश: निरसा, केलियासोल और एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में पार्टी के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि जिले के एक-एक पार्टी के कार्यकर्त्ता को मिशन 2019 के लिए कमर कसकर तैयार हो जाना चाहिये. बैठक में केंद्रीय सदस्य बिरेन्द्र हांसदा, योगेन्द्र यादव, जीतलाल सिंह, सीताराम भुइयां, जेके सिंह, जिला उपाध्यक्ष शंभु सिंह, राकेश चौधरी, रमेश महतो, ज़िला सचिव फिरोज दत्ता, प्रदीप रवानी, अजित कुमार पांडेय, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, बिनोद पासवान, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें