Advertisement
सिल्ली उपचुनाव की मतगणना आज, इवीएम में पड़े वोट के साथ वीवी पैट से निकली पर्ची की भी होगी गणना
सबसे पहले सर्विस वोटरों के मतों की गिनती होगी रांची : सिल्ली उपचुनाव की मतगणना में इवीएम में डाले गये वोट के साथ-साथ वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची की भी गिनती होगी. लेकिन सिर्फ दो ही बूथ के वीवीपैट की पर्ची की गिनती की जायेगी. उस पर्ची का मिलान इवीएम में डाले गये वोट से […]
सबसे पहले सर्विस वोटरों के मतों की गिनती होगी
रांची : सिल्ली उपचुनाव की मतगणना में इवीएम में डाले गये वोट के साथ-साथ वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची की भी गिनती होगी. लेकिन सिर्फ दो ही बूथ के वीवीपैट की पर्ची की गिनती की जायेगी. उस पर्ची का मिलान इवीएम में डाले गये वोट से की जायेगी. पर, वो दो बूथ कौन से होंगे इसका चयन चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक करेंगे. मतगणना गुरुवार को कृषि बाजार समिति परिसर में सुबह आठ बजे से होगी. सुबह सात बजे ऑब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. इस दौरान उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया सबसे पहले सर्विस मतदाताओं के वोट गिने जायेंगे. सर्विस वोटरों की संख्या 215 है. इसके बाद इवीएम में डाले गये अन्य मतों की गिनती होगी. कुल 14 राउंड में मतगणना होगी. डीसी समाहरणालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 25 मतगणना सहायक, 25 पर्यवेक्षक व 25 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये जायेंगे. 20 टेबल पर मतगणना होगी.
वोट डालने में महिलाएं रहीं आगे
डीसी ने बताया कि सिल्ली उपचुनाव में 75.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें 74, 632 पुरुषों ने वोट डाले जो कुल पुरुष मतदाताओं का 75 प्रतिशत है. वहीं 72,844 महिलाओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया है, जो महिला मतदाताओं का 76 प्रतिशत है. महिलाओं का प्रतिशत अधिक होने पर उन्होंने चुनाव में लगी पूरी टीम को बधाई दी.
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी. पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है. मतगणना के दौरान जो व्यक्ति जिस स्थान तक जाने के लिए अधिकृत किया गया है, उसे वहीं तक जाने दिया जायेगा. विजय जुलूस के कारण सड़क जाम न हो, इसके लिए अतिरिक्त बल की तैनाती होगी. एसएसपी ने अपील की है कि साेशल साइट पर आधिकारिक जानकारी ही डालें.
मतगणना में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
रांची : सिल्ली उपचुनाव की मतगणना आज पंडरा कृषि बाजार समिति के प्रांगण में होगी़ इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है़ं सुरक्षा में 500 पुलिसकर्मी और 50 अधिकारी को लगाया गया है़ सिटी एसपी अमन कुमारने बताया कि मतदान के बाद इवीएम जमा होने के दिन से सीआरपीएफ के जवान स्ट्रांंग रूम की सुरक्षा में तैनात है़ं इससे पहले पंडरा कृषि बाजार में जवानों को सिटी एसपी ने ब्रीफिंग कर उन्हें उनका काम समझाया़ बताया कि प्रत्याशी के साथ काउंटिंग एजेंट व इलेक्शन एजेंट भी आयेंगे़
काउंटिंग एजेंट व इलेक्शन एजेंट को पेन, पेंसिल, मोबाइल व पानी मतगणना स्थल तक ले जाने की इजाजत नहीं होगी़ बिना पास कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर नहीं जा सकेगा.
मीडियाकर्मियों को मोबाइल, कैमरा, पेन, पेंसिल व जरूरत का सामान ले जाने की इजाजत है़ सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह किसी भी आम अथवा खास व्यक्ति से शालीन व्यवहार करेंगे. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल से लेकर पिस्कामोड़ तक 150 अतिरिक्त ट्रैफिक जवान लगाये जायेंगे, जो मतगणना तथा विजय जुलूस समाप्त होने तक तैनात रहेंगे़
विजय जुलूस के दौरान जाम की स्थिति में रोड डायवर्ट कर दिया जायेगा और भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. जवानों की तैनाती के संबंध में सार्जेंट मंशु गोप ने बताया कि 500 जवानों में एक सौ टाइगर मोबाइल, एक कंपनी जैप-10 की महिला जवान व 50 शक्ति कमांडो काे लगाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement