दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम जावेद आलम की अदालत ने एक आपराधिक मामले के आरोपी लहेरियासराय थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामकिशोर शर्मा एवं लहेरियासराय थाना के सहायक अवर निरीक्षक मधु कुमार सिंह के विरुद्ध अजमानतीय अधिपत्र निर्गत करने का आदेश दिया है.
अदालत ने उक्त आदेश न्यायालय में लंबित 1996/ 2018 में पारित किया है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज वार्ड नंबर 28 निवासी स्वर्गीय शब्बीर की पत्नी शबनम बेगम ने दोनों के विरुद्ध अदालत में नालसी संख्या 613/ 2017 दायर की थी. दर्ज नालसी में आरोप है कि महिला के पति की मृत्यु के पश्चात पट्टीदार उसे तथा उसके बच्चों पर जुल्म करता था. 27 मार्च 2017 को पट्टीदार उसके बच्चों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. वह लहेरियासराय थाना में आवेदन देने गई, परंतु पुलिस द्वारा आवेदन नहीं लिया गया.