22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ : विकास कार्यों की धीमी गति से CM नाराज, 10 दिन में पेयजल समस्या निपटाने का दिया निर्देश

कालिम्पोंग : अपने कालिम्पोंग दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ पर विकास कार्यों की धीमी गति से नाखुश दिखीं. पहाड़ के इतिहास में पहली बुधवार को स्थानीय डॉ ग्रैहम होम्स स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जीटीए व 15 विकास बोर्डों के साथ प्रशासनिक बैठक की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बारी-बारी […]

कालिम्पोंग : अपने कालिम्पोंग दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ पर विकास कार्यों की धीमी गति से नाखुश दिखीं. पहाड़ के इतिहास में पहली बुधवार को स्थानीय डॉ ग्रैहम होम्स स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जीटीए व 15 विकास बोर्डों के साथ प्रशासनिक बैठक की.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से विकास कार्यों का जायजा लिया. हालांकि मुख्यमंत्री इस बैठक के दौरान पहाड़ समेत पर्यटन विभाग के विकास कार्यों से असंतुष्ट ही रहीं. बैठक में पर्यटन के विकास को लेकर उन्होंने विभागीय मंत्री गौतम देव की जमकर खिंचाई की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की चल रही योजनाओं के विकास कार्य पर अधिकारियों की जमकर क्लास ली.
मुख्यमंत्री ने पर्यटन मंत्री गौतम देव पर विभाग के कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और नाराजगी व्यक्त की. सीएम ने मंत्री गौतम देव को दार्जिलिंग पहाड़ व गाजलडोबा आदि क्षेत्रों में हो रहे पर्यटन विभाग के कार्यों पर जब पूछा तो कार्य में हो रही ढिलायी पर नाराज हो गयीं. उन्होंने कड़क लहजे में कहा कि पर्यटन विभाग क्या हवा खाने के लिए है. पर्यटन मंत्री पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा पर्यटकों के रहने की जगह नहीं है, होम स्टे का विकास किया जाये. क्योंकि पर्यटन बंगाल के लिए काफी अहम है.
उन्होंने पहाड़ में जल संरक्षण पर जोर देते हुए कालिम्पोंग एवं मिरिक झील की समस्याओं के बारे में अधिकारियो से पूछा. मिरिक झील के लिए 150 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने दिये हैं. इसके साथ ही कालिम्पोंग में पेयजल के लिए 196 करोड़ रुपये राज्य सरकार से दिये गये हैं. उन्होंने डीएम, पीएचई, जीटीए एवं नगरपालिका को 10 दिनों के अंदर बैठक कर पानी की समस्या को खत्म करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कन्याश्री, गतिधारा, युवाश्री, रूपश्री योजना पर दोनों जिले में हो रहे कार्यों पर डीएम से रिपोर्ट मांगी. कालिम्पोंग के तीन ब्लॉक में चल रहे कार्य पर बीडीओ से पूछताछ के बाद नाराजगी व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने नगरपालिका क्षेत्रों में सिवरेज लाइन, पेयजल समस्या, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं रास्ता निर्माण पर जोर देने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कालिम्पोंग जिले में चल रहे कार्य पर डीएम रिपोर्ट मांगी. कालिम्पोंग के जिला बनने के बाद यहां प्रसाशनिक भवन, पुलिस लाइन, जेल आदि के निर्माण पर डीएम से जानकारी मांगी.
पहाड़ के कूड़ा-कचरा के लिये उन्होंने कॉम्पैक्टर व टिपर गाड़ी देने की बातें कहीं. दार्जिलिंग विधायक ने सभा शिक्षा का विषय उठाया तो उसपर सीएम ने मंत्री से बात करने की बात कही. कालिम्पोंग के विधायक ने पेडोंग में बिजली की समस्या व बीएड कॉलेज बनाने की मांग की. कालिम्पोंग के पेडोंग एवं लोले में सब स्टेशन बनाने की जानकारी अधिकारियो ने बैठक में दी.उन्होंने लोले, लावा, ऋ षब के रास्ते पर विशेष ध्यान देकर बनाने का आदेश दिया. पुलिस द्वारा दार्जिलिंग जिले में 6 तो कालिम्पोंग में 3 पुलिस स्टेशन की डीपीआर के साथ नए फोर्स की मांग की गयी.
इस प्रशासनिक बैठक में मंत्री अरूप विश्वास, गौतम देव समेत विभागीय सचिव, जीटीए के प्रशासनिक अधिकारी, पहाड़ के तीनों विधायक, चारो नगरपालिका के अध्यक्ष, दोनों जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें