श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले जाह्नवी का एक मैगजीन फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वे ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने यह लेटेस्ट फोटोशूट Vogue मैग्जीन के लिए करवाया है. Vogue मैगजीन से एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने पहली बार श्रीदेवी के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि मां का चले जाना कभी ने भर पाने वाली जीवन की कमी है.
जाह्नवी ने उस दिन के बारे में बात की जब उनकी मां श्रीदेवी दुबई जाने से पहले आखिरी बार उनके साथ थीं. जाह्नवी ने इंटरव्यू में बताया कि दुबई निकलने से पहले मैं मां के साथ समय नहीं बिता पाई थी.
जाह्नवी ने बताया,’ पूरा दिन शूट के बाद घर पर देर शाम मां से मुलाकात हुई थी. हमेशा मां ही रात में सुलाया करती थीं, उस दिन भी रात को मैंने मां को सुलाने को कहा था लेकिन मां शादी में जाने की तैयारियों में काफी व्यस्त थीं. मैं अपने कमरे में जाकर सो गई. मुझे याद है कि देर रात वो मेरे कमरे में मुझे सुलाने आई थीं, नींद में भी मैंने उनके हाथों को अपने माथे पर महसूस किया था.’
जाह्नवी ने मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे कई बार अपने हाथों से खाना भी खिलाती थीं. जब कभी भी मैं, खुशी और मां शॉपिंग के लिए जाते थे तो पापा यही कहते थे कि आज तीन वूमेन एक मिशन पर है.
उन्होंने आगे बताया,’ मां कभी नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्मों में कदम रखूं. वो खुशी को लेकर ज्यादा रिलैक्स रहती थी. हम दोनों में मेरा स्वभाव सेंसटिव है, इस वजह से वो ज्यादा फिक्रमंद रहती थीं. मैं हमेशा मां के ज्यादा करीब रही हूं. जब भी मैं सुबह उठती तो सबसे पहले मां के बारे में पूछती थी.’
जाह्नवी ने कहा,’ मां के जाने के बाद खुशी मेरा पूरा ख्याल रखती है. अब वो मुझे सुलाती है.