रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्म ‘संजू’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही हैं. पोस्टर में उनका लुक बेहद डिफ्रेंट लग रहा है, वे घुंघराले बालों में दिखाई दे रही हैं. फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लोगों से गेस करने को कहा है कि वे कौन से किरदार में हैं ? हालांकि आज उनके किरदार का खुलासा हो जायेगा क्योंकि आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होनेवाला है.
राजकुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए पूछा,’ क्या कोई बता सकता है वो किसका किरदार निभा रही हैं ? हिरानी पिछले कई दिनों से लगातार एक के बाद एक पोस्टर शेयर करते आ रहे हैं.
हिरानी अभी तक रणबीर कपूर, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल का किरदार का लुक जारी कर चुके हैं. बुधवार को फिल्म का ट्रेलर जारी होनेवाला है. कुछ समय पहले संजू का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त अलग-अलग रूप में नजर आये थे. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो जिंदगी के दोनों पहलुओं को देख चुके हैं. कैसे वो भटक जाते हैं और संभल भी चुके हैं.
संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर को बेहद पसंद किया जा रहा है. उन्हें इस लुक में पहचानना मुश्किल हैं, वे हूबहू रणबीर के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह कहना मुश्किल है कि वीडियो में संजय दत्त नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं.
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, विक्की कौशल और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.