19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : जेल भरने के लिए समाहरणालय पहुंच कर धरने पर बैठे विस्थापित, कई थानों की पुलिस तैनात, देखें वीडियो

कटिहार : पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापित भूमिहीन कटाव के पीड़ित विस्थापित परिवार के सदस्य बुधवार को समाहरणालय पहुंच कर धरने पर बैठ गये. विस्थापित परिवार के सदस्यों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गये. समाहरणालय की सुरक्षा को लेकर कई थानों से पुलिस बल मंगा लिये गये थे. […]

कटिहार : पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापित भूमिहीन कटाव के पीड़ित विस्थापित परिवार के सदस्य बुधवार को समाहरणालय पहुंच कर धरने पर बैठ गये. विस्थापित परिवार के सदस्यों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गये. समाहरणालय की सुरक्षा को लेकर कई थानों से पुलिस बल मंगा लिये गये थे. मालूम हो कि पुनर्वास संघर्ष समिति ने विस्थापित भूमिहीन कटाव से पीड़ित विस्थापित परिवारों के सदस्यों से 30 मई को जेल भरो आंदोलन का आगाज करने का आह्वान किया था.

जानकारी के मुताबिक, विस्थापितों को पुर्नवास कराने को लेकर पुनर्वास समिति के अध्यक्ष सह आजाद सेना के संस्थापक विक्टर झा के नेतृत्व में बुधवार को जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों की संख्या में विस्थापित परिवार के सदस्य कटिहार पहुंचे. यहां उन्होंने शहर के राजेंद्र स्टेडियम से एक जुलूस समाहरणालय की ओर निकला. जिला प्रशासन के विरुद्ध जारी आंदोलन को लेकर पूर्व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. पूरे समाहरणालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम सेना व पुर्नवास समिति के संस्थापक विक्टर झा ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन विस्थापितो को ठगने का काम कर रही है. बीते माह पूर्व तत्कालीन डीएम ललन जी और मिथिलेश मिश्र के कार्यकाल में विस्थापित को पुर्नवास कराने की मांग पर हजारों की संख्या में विस्थापित परिवार आंदोलन में शरीक हुए थे. जिस दरमियान जिले की पूर्ण नाकेबंदी, प्रशासन विरोधी नारेबाजी, समाहरणालय का घेराव के साथ साथ डीएम मिथिलेश मिश्र के कार्यकाल में समाहरणालय में घंटों तालाबंदी कर समाहरणालय में कार्य ठप कर दिया था.

डीएम, एसपी, एडीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी के बीच घंटो वार्ता हुई थी. इस वार्ता में डीएम ने पुर्नवास समिति के संस्थापक को आगामी मार्च माह तक विस्थापितों को जमीन मुहैया कराने की बात कही थी. लेकिन, जिला प्रशासन की यह आश्वासन महज आश्वासन ही रहा. विस्थापितों को जमीन अबतक उपलब्ध नहीं हो पाया. इसलिए इस बार सरकार और जिला प्रशासन के साथ विस्थापितों को पुनर्वास कराने को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. हम या तो जमीन लेंगे या फिर जेल जायेंगे. लेकिन, आंदोलन से पीछे नही हटेगा. जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों पर नकेल कसने को लेकर अस्थाई जेल का भी निर्माण कर लिया है. ताकि, लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ने की स्थिति में आंदोलनकारियों को अस्थाई जेल में रखा जा सके. मौके पर कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार एसडीओ नीरज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादव, सहायक थाना अध्यक्ष हनुमान, मनिहारी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार सहित जिले के विभिन्न थानों के थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें