Advertisement
जाम में ऑटो रोकने व दायें सवारी बैठाने पर कार्रवाई
पटना सिटी : ऑटोचालकों की मनमानी के खिलाफ अब यातायात पुलिस अभियान चलायेगी. इतना ही नहीं ऑटोचालक अपनी सीट पर दाहिने तरफ अगर सवारी बैठाते हैं, तो गाड़ी जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा. यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि इस तरह का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि यातायात […]
पटना सिटी : ऑटोचालकों की मनमानी के खिलाफ अब यातायात पुलिस अभियान चलायेगी. इतना ही नहीं ऑटोचालक अपनी सीट पर दाहिने तरफ अगर सवारी बैठाते हैं, तो गाड़ी जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा.
यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि इस तरह का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने के लिए पुरानी बाईपास हो या अशोक राजपथ हर मार्ग में ऑटोचालकों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
डीएसपी ने बताया कि 35 जगह चिह्नित किये गये हैं. जहां पर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जायेगा. इतना ही नहीं भीड़-भाड़ व जाम में गाड़ी को रोक कर सवारी बैठाने व उतारने वाले ऑटोचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. चिह्नित स्थलों में चौक, गुलजारबाग व खाजेकलां समेत अन्य स्थान हैं.
बताते चलें कि इससे पहले अगमकुआं से चौकशिकारपुर उपरि सेतु के बीच सुदर्शन पथ पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिले, इसके लिए अब वहां यातायाता पुलिस की तैनाती का प्रस्ताव यातायात पुलिस अधीक्षक पीएन मिश्र को भेजा गया है. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद चिह्नित स्थल पर तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement